13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 12: रेखा के इस गाने पर दीपिका ने किया ऐसा डांस, इंप्रेस हो गये अनूप जलोटा, VIDEO

‘बिग बॉस 12’ में चौथे दिन बड़ा उल्‍टफेर देखने को मिला. घर में पहला कैप्‍टन कृति और रोशमी को मिला. दीपिका कक्‍कड़ को भी कैप्‍टेंसी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन आखिरी समय में बाजी पलट गई. कैप्‍टन का चुनाव करने के लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्‍क दिया. इस टास्‍क […]

‘बिग बॉस 12’ में चौथे दिन बड़ा उल्‍टफेर देखने को मिला. घर में पहला कैप्‍टन कृति और रोशमी को मिला. दीपिका कक्‍कड़ को भी कैप्‍टेंसी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन आखिरी समय में बाजी पलट गई. कैप्‍टन का चुनाव करने के लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्‍क दिया. इस टास्‍क के मुताबिक अनूप जलोटा को हाथ में गुलाब लेकर एक दिलफेंक राजकुमार बनना था. वहीं कैप्‍टेंसी की दावेदार कृति और रोशमी की जोड़ी और दीपिका को उन्‍हें रिझाना था.

दीपिका और कृति-रोशमी में से जो राजकुमार का दिल जीते उसे उन्‍हें समय-समय पर एक फूल देना था. दीपिका ने फिल्‍म ‘उमराव जान’ का रेखा पर फिल्‍माया गया चर्चित गाना ‘दिल चीज क्‍या है…’ पर डांस किया.

https://www.instagram.com/p/Bn8m8HgFRf1/?utm_source=ig_embed_loading

वहीं कृति-रोशमी ने सनी लियोनी ने गाने ‘बेबी डॉल…’ गाने पर डांस किया. बाकी सदस्‍य प्रजा की भूमिका में थे. इस दौरान दीपिका का स‍मर्थन कर रहे सदस्‍यों ने भी उनका पूरा साथ दिया और राजकुमार की वजीर जसलीन को खुश करने की कोशिश की. कृति-रोशमी की साथी सदस्‍यों ने भी उन दोनों को पूरा साथ दिया. इसर दौरान श्रीसंत और शिवाशिष के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

https://twitter.com/rajcheerfull/status/1042771961473056768?ref_src=twsrc%5Etfw

हालांकि अनूप जलोटा ने रोशमी से स्‍वीमिंग कॉस्‍ट्यूम में स्‍वीमिंग करने के लिए कहा. इस तरह कृति-रोशमी और दीपिका को अनूप जलोटा ने गुलाब दिये. हालांकि आखिर में ज्‍यादा गुलाब दीपिका को मिले. लेकिन दीपिका ने फूल किसी और के हाथ में पकड़ा दिये और दीपक कुमार उन फूलों को छीनकर बाथरूम में बंद हो गये. श्रीसंत उनकी इस हरकत से काफी नाराज नजर आये.

https://www.instagram.com/p/Bn8nsrBD_h_/?utm_source=ig_embed_loading

इस तरह दीपिका जीती हुई बाजी हार गईं. हालांकि दीपिका ने माना कि गुलाब के फूलों को उन्‍हें अपने हाथ में रखना चाहिये था. इस तरह घर का पहला कैप्‍टन बनने को मौका कृति और रोशमी की जोड़ी को मिली.

21 सितंबर का एपिसोड काफी हंगामेदार होनेवाला है क्‍योंकि बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब घर से बंघर होने के लिए के 3 सदस्‍यों को सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया जायेगा और जेल में बंद कर दिया जायेगा. इसमें रोमिल और निर्मल की जोड़ी भी नजर आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें