13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीआर के पुत्र हरिकृष्ण की सड़क दुर्घटना में मौत, नायडू सहित अन्य ने शोक जताया

हैदराबाद : एनटी रामा राव के पुत्र और राज्यसभा के पूर्व सदस्य नंदमुरी हरिकृष्ण की तेलंगाना के नालगोंडा जिले में आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू के साले भी थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय हरिकृष्ण एक विवाह समारोह में शामिल होने […]

हैदराबाद : एनटी रामा राव के पुत्र और राज्यसभा के पूर्व सदस्य नंदमुरी हरिकृष्ण की तेलंगाना के नालगोंडा जिले में आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू के साले भी थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय हरिकृष्ण एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कावली जा रहे थे. रास्ते में नालगोंडा राजमार्ग पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई और पलट कर सड़क के दूसरी ओर चली गयी.

नारकटपल्ली स्थित कामिनेनी अस्पताल के उप-चिकित्सा अधिकारी आमिर खान ने बताया कि हरिकृष्ण के सिर में गभीर चोट आयी थी. हमें संदेह है कि कुछ आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ होगा.

उन्‍होंने बताया कि,’ मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है.’ हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि वहां वास्तव में क्या हुआ इसकी अभी तक पूरी जानकारी नहीं है. हरिकृष्ण पेशे से अभिनेता थे और उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है. उनके पुत्र कल्याणराम और तारक रामा राव (जूनियर एनटीआर) भी तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं.

हरिकृष्ण 1996 में चन्द्रबाबू नायडू की कैबिनेट में परिवहन मंत्री रहे. हालांकि बाद में उन्होंने 1998 में अन्ना तेदेपा का गठन किया. जिसका कुछ साल बाद वापस तेदेपा में विलय हो गया. वह 2008 से 2013 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. उन्होंने आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया था.

2014 में हरिकृष्ण के पुत्र जानकीराम की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी थी. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हरिकृष्ण की दुखद मृत्यु से वह शोकाकुल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘लोकप्रिय अभिनेता के रूप में उन्होंने तेलुगू दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. सांसद के रूप में वह बहुत मुखर रहे और बातें साफगोई से रखते थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के साथ हैं.’

अमरावती में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने पूर्व सांसद और तेलुगू देशम पोलित ब्यूरो के सदस्य हरिकृष्ण के निधन पर शोक जताया. विधानसभा में विपक्ष के नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी और अन्य नेताओं ने भी पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जताया.

मुख्यमंत्री नायडू ने एक बयान में कहा, बाल कलाकार के रूप में शुरूआत करने वाले हरिकृष्ण ने तेलुगू फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाकर खुद को जनता से जोड़ा. एक नेता के रूप में भी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. उनका निधन तेदेपा और राज्य के लिए बड़ा नुकसान है.

जगन ने ट्वीट किया, ‘नंदमुरी हरिकृष्ण की असामयिक मृत्यु से सकते में हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’ आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने भी हरिकृष्ण की असामयिक मृत्यु पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने राजनीति और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें