21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीना गुप्‍ता की बेटी मसाबा ने पति से अलग होने का किया ऐलान

फैशन डिजायनर और अभिनेत्री नीना गुप्‍ता की बेटी मसाबा और निर्माता मधु मंटेना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. दोनों ने ट्रायल सेपरेशन का फैसला किया है. मसाबा महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. मसाबा और मधु मंटेना ने साल 2015 में शादी की थी. फिल्‍ममेकर राम गोपाल के कजिन मधु मंटेना […]

फैशन डिजायनर और अभिनेत्री नीना गुप्‍ता की बेटी मसाबा और निर्माता मधु मंटेना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. दोनों ने ट्रायल सेपरेशन का फैसला किया है. मसाबा महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. मसाबा और मधु मंटेना ने साल 2015 में शादी की थी. फिल्‍ममेकर राम गोपाल के कजिन मधु मंटेना फैंटम फिल्‍म प्रोडक्‍शन कंपनी के चार ऑनर्स में से एक हैं. मसाबा ने इस अलगाव के फैसले पर इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट भी लिखा है.

मसाबा और मधु मंटेना ने ट्रायल सेपरेशन में रहने का फैसला किया है और अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया है.

उन्‍होंने लिखा,’ बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि वो और मधु मंटेना अब ट्रायल सेपरेशन पर जायेंगे. यह फैसला परिवार और प्रोफेशन के लोगों से सलाह लेकर किया है. जबरन एकदूसरे के साथ रहने से अच्‍छा है हम एकदूसरे का सम्‍मान करें. यह परिवार के लिए मुश्‍किल की घड़ी है और उम्‍मीद है हमारे निजी जीवन की प्राइवेसी का ध्‍यान रखा जायेगा.’

मसाबा ने आगे लिखा,’ वैसे हम दोनों इतने मजबूत हैं कि सवालों के जवाब दे सकते हैं लेकिन फिलहाल एकदूसरे को सम्‍मान देना चाहते हैं.’ बता दें मसाबा की मां नीना गुप्‍ता जानी-मानी अभिनेत्री हैं.

नीना गुप्‍ता को वेस्‍टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से एक पार्टी के दौरान प्‍यार हो गया था. विवियन तब शादीशुदा थे और दो बच्‍चों के पिता थे. उन्‍होंने नीना से प्‍यार के इस रिश्‍ते को तो स्‍वीकार किया लेकिन कभी शादी नहीं की. नीना ने एक बेटी (मसाबा) को जन्‍म दिया और सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश की. साल 2008 में उन्‍होंने विवेक मेहरा से शादी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें