एकता कपूर के नये सीरीयल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जब से एकता कपूर ने इस सीरीयल की घोषणा की है तब से इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए फैंस बेताब हैं. एकता कपूर ने प्रेरणा के किरदार के लिए एरिका फर्नांडिस को चुना है. वहीं टीवी एक्टर पार्थ समथान अनुराग बसु के किरदार में नजर आयेंगे. दूसरी तरफ हीना खान को कोमोलिका के किरदार में दिखेंगे और उनकी फीस जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
हीना खान ने सीरीयल के लिए मुंह मांगी रकम मांगी है. स्पॉटब्वॉय.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार हीना खान इस सीरीयल की सबसे महंगी कलाकार हैं और उन्हें एक एपिसोड के लिए 2.25 लाख रुपये की फीस दी जायेगी.
एंटरटेनमेंट पोर्टल को सूत्र ने जानकारी दी है कि हीना खान को एक एपिसोड के लिए 2.25 लाख रुपये दिये जायेंगे. यह अमाउंट पूरे टेली वर्ल्ड के लिए काफी ज्यादा है. वे टीवी सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस 11 के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. यही वजह है कि निर्माता उन्हें मुंहमांगी रकम देने पर राजी हो गये हैं.
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, शो के निर्माता चाहते हैं कि हीना खान के लिए एक अलग प्रोमो भी बनाया जाये. जल्द ही हीना प्रोमो शूट कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि हीना खान पुरानी कोमालिका की तरह बड़ी बिंदी की बजाय बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहनी हुई नजर आयेंगी.