17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम तुम्हें यूं भुला न पायेंगे : श्रीदेवी के निधन के बाद इस चिट्ठी के जरिये पहली बार बोले बोनी कपूर…!

बॉलीवुड कीलेडीसुपरस्टार श्रीदेवी को बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए फैन्स के साथ बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी पहुंचीं. श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद पति बोनी कपूर ने भावुक कर देने वाला संदेश लिखा है. बताते चलें कि 54 वर्षीय अभिनेत्री का […]

बॉलीवुड कीलेडीसुपरस्टार श्रीदेवी को बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए फैन्स के साथ बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी पहुंचीं. श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद पति बोनी कपूर ने भावुक कर देने वाला संदेश लिखा है.

बताते चलें कि 54 वर्षीय अभिनेत्री का निधन 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में हुआ था. उस समय उनके साथ पति बोनी कपूर मौजूद थे.

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद उनके ट्विटर पेज पर पति बोनी कपूरकीओर से एक संदेश जारी किया गया है. एक्ट्रेस के निधन के बाद पहली बार बोनी कपूर ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी में श्रीदेवी कितने मायने रखती हैं.

ट्विटर पर शेयर किये गये इस लंबे पत्र में बोनी कपूर ने लिखा है- एक दोस्त, पत्नी और दो युवा बेटियों की मां को खो देने का दर्द शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

मैं अपने दोस्त, परिवार, सहयोगी, शुभचिंतक और अनगिनत फैन्स का आभार जताना चाहूंगा, जो इस घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अर्जुन और अंशुला का सपोर्ट और प्यार मिला.

वे स्तंभ की तरह ताकत बनकर मेरे, जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े रहे. हमने बतौर एक परिवार इस असहनीय घटना को झेलने की कोशिश की है.

बोनी आगे लिखते हैं – दुनिया के लिए वह चांदनी थीं, कमाल की अभिनेत्री थीं, वह उनकी श्रीदेवी थीं, लेकिन मेरे लिए वह मेरा प्यार थीं. हमारी बेटियों के वह सब कुछ थीं, वह उनकी जिंदगी थीं.

वह एक ऐसी धुरी थीं जिस पर मेरा परिवार चलता था. हमने मेरे प्यार और जाह्नवी और खुशी की मम्मा को गुड बाय कह दिया है. अब मेरी गुजारिश है कि हमारी निजता का सम्मान करें.

इस समय मेरी यही चिंता है कि दोनों बेटियों की हिफाजत कैसे होगी. अब श्रीदेवी के बिना वे आगे का सफर कैसे तय करेंगी? उन्हें जिंदगी जीने और हंसने की ताकत कैसे मिलेगी?

अंत में बोनी कपूर ने लिखा- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. हमारी जिंदगी उनके बिना पहले जैसी नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें