11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकुमार राव के पैर की हड्डी टूटी, ”लिप सिंग बैटल” के सेट पर कर रहे थे शूटिंग

मुंबई: टीवी रियलिटी शो ‘लिप सिंग बैटल’ के सेट पर शूटिंग के दौरान अभिनेता राजकुमार राव के पैर की हड्डी टूट गयी. कार्यक्रम में राजकुमार राव ‘बरेली की बर्फी’ की अपनी सह अभिनेत्री कृति सेनन के साथ शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान 33 वर्षीय अभिनेता के बांये पैर की हड्डी में दो जगह फ्रैक्चर […]

मुंबई: टीवी रियलिटी शो ‘लिप सिंग बैटल’ के सेट पर शूटिंग के दौरान अभिनेता राजकुमार राव के पैर की हड्डी टूट गयी. कार्यक्रम में राजकुमार राव ‘बरेली की बर्फी’ की अपनी सह अभिनेत्री कृति सेनन के साथ शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान 33 वर्षीय अभिनेता के बांये पैर की हड्डी में दो जगह फ्रैक्चर हो गया और उनका ऑपरेशन किया गया. राजकुमार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाला है जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हैं और उनका पैर ढका हुआ है.

उनके पास फराह खान खडी हैं जो शो की प्रस्तोता हैं. राजकुमार ने लिखा है, हर कोई विशेषकर फराह खान कुंदर मुझसे पैर तोडने के लिए कह रही थीं और देखिये, सचमुच ऐसा हो गया. दो फ्रैक्चर हुए, एक ऑपरेशन हुआ लेकिन यह बुरा नहीं है.’

अभिनेता ने लिखा है, ‘कुछ शानदार डांस स्टेप सीखने को मिले. लिप सिंग बैटल टीम को धन्यवाद और आज शूटिंग नहीं कर पाने के लिए कृति सेनन से मांफी. सभी से माफी चाहता हूं कि आज शूटिंग पूरी नहीं कर सका लेकिन उम्मीद है जल्दी ही करुंगा.’

फराह ने भी एक अन्य मजेदार तस्वीर साझा की और कहा कि अभिनेता ने ब्रेक ए लेग मुहावरे को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें