19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ”बंपर” ने भी छोड़ दिया कपिल शर्मा का साथ…!

स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर सोनी टीवी की ओर से कुछ समय के लिए ब्रेक लगाने का फैसला किया गया है. पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा की तबीयत उनका साथ नहीं दे रही है और उन्‍हें कई बार शूट भी कैंसिल करना पड़ा है. लेकिन अब उन्‍हें एक और बड़ा झटका लगा […]

स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर सोनी टीवी की ओर से कुछ समय के लिए ब्रेक लगाने का फैसला किया गया है. पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा की तबीयत उनका साथ नहीं दे रही है और उन्‍हें कई बार शूट भी कैंसिल करना पड़ा है. लेकिन अब उन्‍हें एक और बड़ा झटका लगा है. खबरें है कि सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंध मिश्रा के बाद अब कीकू शारदा शो को छोड़ने का मन बना चुके हैं. कीकू शारदा ने शो पर ब्रेक लगने के बाद अपने लिए आगे का नया रास्‍ता तलाश लिया है.

कपिल के शो में ‘बंपर’ का किरदार निभानेवाले कीकू जल्‍द ही पॉपुलर कॉमेडी स्‍टार जॉनी लीवर के साथ एक नया कॉमेडी शो लाने जा रहे हैं. कीकू का कहना है कि कपिल शर्मा की खराब तबीयत के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ पर ब्रेक लग गया है और मेरे नये शो की शूटिंग सितंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी. बता दें कि कीकू, कपिल शर्मा के शो में ‘बंपर’ और ‘बच्‍चा यादव’ का किरदान निभाते हैं.

#BiggBoss11 का नया प्रोमो रिलीज, सलमान के घर तांक-झांक करते दिखे पड़ोसी

कीकू ने यह भी बताया कि,’ पहले मेरा प्‍लान था कि मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ ही अपने नये शो की शूटिंग करूं, लेकिन अब मैंने फैसला किया है कि अब बस मैं नये शो के लिए शूट करुंगा.’ कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद भी कीकू शारदा ने कपिल का साथ नहीं छोड़ा था. हालांकि अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने शो को अलविदा कह दिया था. कीकू शारदा लगातार शो में दर्शकों को हंसाते नजर आ रहे हैं.
कपिल ने शो बंद होने को लेकर एक वेबसाइट को दिये अपने इंटरव्‍यू में कहा था,’ मैंने केवल एक ब्रेक लिया है. शो बंद नहीं किया है. मैं तनाव और कमजोरी का शिकार हूं. मैं कुछ दिनों के लिए आराम करूंगा. इस स्टेज पर मैं अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं कर सकता. मेरी फिल्म फिरंगी होनेवाली है और आनेवाला शेड्यूल काफी हेक्टिक होने वाला है. मैं पूरी ताकत के साथ लौटूंगा. मैं चैनल का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने कोई दबाव बनाये बगैर मुझे इजाजत दी.’

#NoFilterNeha: सनी लियोनी ने चंकी पांडे को लेकर खोला ये दिलचस्‍प राज, जानें क्‍या कहा ?

बताया जा रहा है कि कुछ समय तक नये एपिसोड्स शूट न करने का फैसला चैनल और कपिल ने मिलकर किया है. चैनल की ओर से आये एक बयान के अनुसार, कपिल के साथ हमारे (चैनल के) रिश्ते मायने रखते हैं. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. जब वह पूरी तरह ठीक हो जायेंगे, हम फिर से शूटिंग शुरू करेंगे. बताया जाता है कि इस वीकेंड से रात 9 बजे ‘द ड्रामा कंपनी’ प्रसारित किया जायेगा, जबकि ‘द कपिल शर्मा शो’ के पुराने एपिसोड्स दर्शक 8 बजे से देख सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें