22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oooo : 12 साल की उम्र में इतनी स्टाइलिश थी दीपिका, जानें किस स्टार की थी दीवानी…? देखें PIC

बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण अपने बचपन में हॉलीवुड स्टार लियोनार्दो डीकैप्रियो की दीवानी थीं. दरअसल, बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण की सुपुत्री दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें दीपिका और उनकी छोटी बहन अनीशा के बीच गहरा लगाव साफ नजर आ रहा है. दोनों बहनें तब लियोनार्दो की […]

बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण अपने बचपन में हॉलीवुड स्टार लियोनार्दो डीकैप्रियो की दीवानी थीं. दरअसल, बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण की सुपुत्री दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

इसमें दीपिका और उनकी छोटी बहन अनीशा के बीच गहरा लगाव साफ नजर आ रहा है. दोनों बहनें तब लियोनार्दो की बेहद दीवानी थीं. फोटो में लियोनार्दो और उनकी एपिक फिल्म टाइटेनिक के पोस्टर दीपिका और अनीशा के रूम की दीवार पर नजर आ रही है.

देखने से यह किसी मैगजीन के इंटरव्यू की तस्वीर लगती है, जिसके ऊपरी हिस्से में दीपिका और उनकी बहन की तस्वीरें नजर आ रही हैं, और बैकग्राउंड में टाइटेनिक और लियोनार्दो के पोस्टर्स.

तस्वीर के निचले हिस्से में इंटरव्यू का टेक्स्ट नजर आ रहा है, जिसमें वो यादें भी हैं कि दीपिका की मां ने कैसे दीपिका और उनकी बहन के लिए एक ही रूम बनाया था, ताकि दोनों के बीच बचपन से ही अच्छी बांडिंग हो.

https://www.instagram.com/p/BV-L1ULBFps/

बताते चलें कि दीपिका फिलहाल रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें वह रानी पद्मिनी कीभूमिका में हैं. लेकिन तमाम व्यस्तताओं के बावजूद दीपिका अपने घर-परिवार के लिए समय निकालने में पीछे नहीं रहती हैं.

अभी हाल ही में दीपिका ने घरवालों के लिए छुट्टी ली थी. पापा का जन्मदिन मनाने के लिए दीपिका अपने घर बेंगलुरू गयी थीं. परिवार के साथ कुछ और समय बिताने के लिए दीपिका ने अपनी इन छुट्टियों को 4 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया, ताकि वह अपने मम्मी-पापा को नये घर की शिफ्टिंग में मदद कर सकें.

दीपिका की खुद की यह चाहत थी कि वह अपने घर को अपने हाथों से सजाये, उन्होंने घर पर वक्त देना ठीक समझा और तय किया कि वह अपने हिसाब से घर को नया लुक देंगी.

ऐसे में लगता है कि घर के सामानों की पैकिंग और अनपैकिंग के क्रम में दीपिका के हाथों अपने बचपन की यह तस्वीर आयी है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने में देरी नहीं की.

फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- #flashbackfriday #MAJORflashbackfriday . फोटो देखकर यह कहा जा सकता है कि 12 साल की उम्र में भी दीपिका कम स्टाइलिश नहीं थीं. महज 14 घंटे में इस फोटो पर 4.5 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स पड़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें