Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, जबकि 3 मार्च यानी आज छठे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इसके साथ ही सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 7 मार्च को होनी है और 10 मार्च को मतगणना होनी है. इस बीच खबर है कि अलीगढ़ में 10 मार्च को मतगणना के अंतिम परिणाम में कुछ देर हो सकती है.
ईवीएम से जुड़ी वीवीपैट के पर्चियों की भी होगी गिनती
दरअसल, पहले दोपहर 1 बजे तक अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के परिणाम आने का अंदाजा लगाया जा रहा था. अब मतगणना पूरी होने के बाद 7 विधानसभाओं में 5-5 बूथों की ईवीएम से जुड़ी वीवीपैट के पर्चियों की भी गिनती होगी.
मतगणना के बाद वीवीपैट पर्चियों की भी होगी गिनती
अलीगढ़ के धनीपुर मंडी स्थित मतगणना स्थल पर ईवीएम की गिनती पूरी होने के बाद अंतिम परिणाम जारी नहीं किया जाएगा. उससे पहले अलीगढ़ की 7 विधानसभा के 5-5 के हिसाब से 35 बूथों की वीवीपैट से निकली पर्चियों की भी गिनती होगी. इन पर्चियों की गिनती और ईवीएम के वोटों की गिनती का मिलान होगा. इसके बाद ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. हर विधानसभा से 5 बूथों का चयन प्रेक्षक के माध्यम से किया जाएगा.
इस तरह से होगी मतगणना
ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए 7 विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी. पोस्टल बैलट की गिनती के लिए अलग से टेबल लगेंगी. हर विधानसभा में 4-4 टेबल लगेंगी. डाक मतपत्रों की स्कैनिंग के लिए खैर में 4, बरौली में 1, अतरौली में 2, छर्रा में 1, कोल में 1, शहर में 1, इगलास में 4 टेबल लगाए जाएंगे. हर टेबल पर प्रत्याशी का एक एजेंट रहेगा.
रिपोर्ट- चमन शर्मा