UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ. गाजीपुर जिले में आने वाले जमानियां विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. गाजीपुर जिले में शाम 5 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
गाजीपुर की जमानियां को धान का कटोरा कहा जाता है. यह क्षेत्र कृषि प्रधान है. एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर जमानियां में आता है. गहमर में ही शक्ति स्वरूपा मां कामाख्या देवी का प्रसिद्ध मंदिर भी है, जिसकी स्थापना 1530 में सिकरवार वंश के राजपूतों ने खानवा युद्ध के बाद फतेहपुर सीकरी से आकर कुल देवी के रूप में की थी. जमानियां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है.
जमानियां का सियासी इतिहास
2017- सुनीता चौहान- भाजपा
2012- ओम प्रकाश- सपा
2007- राज कुमार- बसपा
2002, 1996- कैलाश- सपा
1993- जयराम कुशवाहा- बसपा
1991- शारदा चौहान- भाजपा
जमानियां की मौजूदा विधायक
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
मुसलमान- 50 हजार
दलित- 50 हजार
कुशवाहा- 40 हजार
यादव- 40 हजार
क्षत्रिय- 30 हजार
ब्राह्मण- 25 हजार
जमानियां विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 4,19,772
पुरुष- 2,25,672
महिला- 1,96,840
थर्ड जेंडर- 14
जमानियां की जनता के मुद्दे
यहां सड़कों की हालत खराब है.
अस्पताल की सही सुविधा नहीं.
बिजली नियमित नहीं आती है.