Ghazipur Zahoorabad Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. यहां से 2017 के चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने जीत दर्ज की थी. यहीं से जीत दर्ज करने के बाद ओमप्रकाश राजभर विधानसभा पहुंचे थे. जहूराबाद विधानसभा सीट बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है, क्योंकि बीजेपी से नाराज हुए ओमप्रकाश राजभर ने यहां से उनके खिलाफ बिगुल फूंका हुआ है. इस सीट पर 7 मार्च को मतदान होंगे. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
जहूराबाद का सियासी इतिहास
2017- ओम प्रकाश राजभर- सुभासपा
2012- सैयद शादाब फातिमा- सपा
2007, 2002- काली चरण- बसपा
1996- गणेश- भाजपा
1993- इश्तियाक अंसारी- बसपा
1991- सुरेंद्र सिंह- जेडी
1989- वीरेंद्र सिंह- कांग्रेस
जहूराबाद सीट के मौजूदा विधायक
2017 के विधानसभा चुनाव में जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर जीते थे.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
दलित- 75,490
राजभर- 66,328
यादव- 43,840
चौहान- 33,997
मुस्लिम- 27,637
ब्राह्मण- 14,891
जहूराबाद विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 4,46,682
पुरुष- 2,15,828
महिला- 1,88,840
थर्ड जेंडर- 14