Rajasthan Election 2023: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी अब तेलंगाना और राजस्थान पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को पीएम राजस्थान में हैं. राजस्थान के भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अब से ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में वोटिंग होने वाली है. हर तरफ एक ही गूंज, जन-जन की यही पुकार, भाजपा सरकार. यहां कुछ लोग खुद को जादूगर कहते हैं. अब राजस्थान की जनता उनसे कह रही है 3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर...
पीएम मोदी राजस्थान के नागौर और भरतपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी की विजय संकल्प सभा के लिए करीब 12 बजे भरतपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी राजस्थान में जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटी है. बीजेपी के कई स्टार प्रचारक चुनावी अभियान में जुटे हैं.
पीएम मोदी ने खुद संभाली कमान
बीजेपी राजस्थान चुनाव को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी कारण राजस्थान चुनाव प्रचार की कमान खुद पीएम मोदी भी संभाले हुए है. लगातार वो प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा अमित शाह, सीएम योगी, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई और धुरंधर लगातार प्रचार अभियान में जुटे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों के रिझाने के इरादे से पीएम मोदी आने वाले दिनों में कई जिलों में चुनावी सभा और रैली करने वाले हैं. इसके अलावा बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारक भी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं.
बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
राजस्थान चुनाव प्रचार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे पीएम मोदी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी 18 नवंबर के अलावा 22 और 23 नवंबर को भी जोधपुर और जयपुर में रोड शो कर सकते हैं. इस रोड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत यूपी के प्रधानमंत्री सीएम योगी भी शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह अजमेर के विजयनगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे राजस्थान को एटीएम बना रखा है. एटीएम में कार्ड डालो तो पैसा निकलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जब भी पैसा चाहिए, उनके नेता दिल्ली से आकर कार्ड डालते हैं और पैसा निकाल कर ले जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध, तुष्टिकरण और महिलाओं एवं दलितों से अत्याचार में भी राजस्थान पहले नंबर पर रहा है. शाह ने कहा कि आज राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है.