21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में JMM प्रत्याशी समीर मोहंती ने BJP उम्मीदवार से खर्च किए 20 लाख रुपये अधिक

झामुमो के समीर मोहंती ने बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो से चुनाव 20 लाख रुपये अधिक खर्च किये. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में खर्च की सीमा 95 लाख रुपये है.

जमशेदपुर :लोकसभा चुनाव 2024 में जमशेदपुर से 25 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदाताओं ने अपना फैसला 25 मई को इवीएम में जमा करा दिया है, जिसकी गणना चार जून को होगी. लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को चुनाव आयोग ने 95 लाख रुपये प्रचार-प्रसार के लिए खर्च करने की अनुमति दी थी. भाजपा-झामुमो के प्रत्याशियों को छोड़कर किसी भी दल या निर्दलीय ने लाख में दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया है. चुनाव प्रचार में खर्च करने में पहले स्थान पर समीर मोहंती रहे हैं. उन्होंने विद्युत वरण महतो से 20.04 लाख रुपये अधिक खर्च किये हैं.

प्रत्याशियों ने कितना किया खर्च

चुनाव आयोग को जमा कराये खर्च में उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 57,08,968 लाख रुपये खर्च किये, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो रहे, उन्होंने 37,04,801 रुपये खर्च किये हैं. इनके अलावा दलीय प्रत्याशियों की बात करेंगे तो पहले नंबर पर भारतीय आजाद सेना के अरुण कुमार महतो हैं, जिन्होंने 1,40,660 रुपये खर्च किये हैं, दूसरे नंबर पर पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के अशोक कुमार 1,30,020 और खर्च के मामले में लोकहित अधिकार पार्टी के मनोज गुप्ता रहे, जिन्होंने 92,215 खर्च किये. निर्दलीय प्रत्याशियों खर्च में पहले स्थान पर साधु चरण पाल रहे, जिन्होंने 4,04,063 रुपये खर्च किये, जबकि दूसरे स्थान पर सौरभ विष्णु ने 2,35,220 रुपये खर्च किये, जबकि तीसरे स्थान पर रहे जितेंद्र सिंह ने 1,08,644 रुपये खर्च किये. निर्दलीय प्रत्याशियों में सबसे कम खर्च करनेवालों में कन्वाइ यूनियन के नेता ज्ञान सागर प्रसाद रहे. उन्होंने महज 9199 रुपये खर्च किये.

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी : खर्च की राशि

  1. प्रणव कुमार महतो बहुजन समाज पार्टी 58,330
  2. विद्युत वरण महतो भाजपा 37,04,801
  3. समीर कुमार मोहंती झामुमो 57,08,968
  4. अंगद महतो आमरा बांगली 70,622
  5. अरुण कुमार शर्मा भारतीय आजाद सेना 140660
  6. अशोक कुमार पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया 1,30,020
  7. डोमन चंद्र भकत भागीदारी पार्टी 74,553
  8. धर्मो टुडू अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया 45,882
  9. मनोज गुप्ता लोकहित अधिकार पार्टी 92,915
  10. महेश कुमार राइट टू रिकॉल पार्टी 44,991
  11. शेख अखीरुद्दीन बहुजन महा पार्टी 38,300
  12. सनका महतो सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया 69,842
  13. सुकुमार सोरेन भारतीय आदिवासी पार्टी 53,940
  14. अरुण महतो निर्दलीय 70,625
  15. आनंद मुखी निर्दलीय 5,100
  16. इंद्र देव प्रसाद निर्दलीय 51,319
  17. जी जयराम दास निर्दलीय 30,049
  18. जितेंद्र सिंह निर्दलीय 1,08,644
  19. जुझार सोरेन निर्दलीय 30,000
  20. ज्ञान सागर प्रसाद निर्दलीय 9,199
  21. पार्वती किस्कू निर्दलीय 27,030
  22. बबलू प्रसाद दांगी निर्दलीय 82,370
  23. विश्वनाथ महतो निर्दलीय 79,930
  24. साधु चरण पॉल निर्दलीय 40,4063
  25. सौरभ विष्णु निर्दलीय 2,35,220

Also Read : Lok Sabha Election 2024: गोड्डा में चौथी बार खिलेगा कमल या कांग्रेस से सिर सजेगा ताज, जानें पूरा समीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें