28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी – मुफ्त बिजली, किसानों को MSP, जानें और क्या

Lok Sabha Election 2024: तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2024 में पूरी तरह से उतर चुके हैं. बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार हमला कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव को लेकर 10 गारंटी का ऐलान किया.

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज हम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ का ऐलान करने जा रहे हैं. मेरी गिरफ्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं. मैंने अभी INDIA गठबंधन के दूसरे साथियों के साथ इस पर चर्चा नहीं की है. मैं यह गारंटी लेता हूं कि INDIA गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो.

पहली गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 10 गारंटी में से पहली गारंटी ये है कि हम देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे. देश में 3 लाख मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है. हमारा देश मांग से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकता है. हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.
दूसरी गारंटी – अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज हमारे सरकारी स्कूलों की हालत अच्छी नहीं है. हमारी दूसरी गारंटी यह है कि हम सभी के लिए अच्छी और उत्कृष्ट निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देंगे.

Also Read: RJD को अरविंद केजरीवाल के दावे में क्यों दिख रहा दम? यूपी के सीएम बदले जाने वाले बयान पर राजद नेता बोले..

तीसरी गारंटी

केजरीवाल ने कहा, आज हमारे देश में सरकारी अस्पताल की हालत अच्छी नहीं है. हमारी तीसरी गारंटी बेहतर स्वास्थ्य सेवा है. हम सभी के लिए अच्छे इलाज की व्यवस्था करेंगे. हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.
चौथी गारंटी – हमारी चौथी गारंटी है ‘राष्ट्र सर्वोपरि’. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन हमारी केंद्र सरकार इससे इनकार कर रही है. हमारी सेना में बहुत ताकत है. देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है उसे मुक्त कराया जाएगा. इसके लिए जहां एक तरफ कूटनीतिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे वहीं सेना को इस संबंध में जो भी कदम उठाना हो उसे उठाने की पूरी आजादी दी जाएगी. अग्निवीर योजना वापस ले ली जाएगी.

Also Read: अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के साथ की बैठक, बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह दी ये बात

छठी गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारी छठी गारंटी किसानों के लिए है. स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उनकी फसल का MSP के आधार पर पूरा दाम दिलाया जाएगा.

7वीं गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारी 7वीं गारंटी है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा जो कई दशकों से दिल्ली के लोगों का हक है.

8वीं गारंटी

सीएम केजरीवाल ने कहा, हमारी 8वीं गारंटी है बेरोजगारी.

9वीं गारंटी

हमारी 9वीं गारंटी है भ्रष्टाचार खत्म करना है. भाजपा की वॉशिंग मशीन इस देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण है.

10वीं गारंटी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, व्यापारियों के लिए हमारी 10वीं और आखिरी गारंटी. GST को PMLA से बाहर किया जाएगा, GST का सरलीकरण किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें