15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah: पीएम मोदी की ‘भारतीय गारंटी’ और राहुल गांधी की ‘चीनी गारंटी’ के बीच है चुनाव, तेलंगाना में बोले शाह

Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में ताबड़तोड़ रैली और जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है और इनमें मुकाबला विकास के लिए वोट और ‘जिहाद के लिए वोट’ के बीच है. उन्होंने तेलंगाना के भोनगीर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘भारतीय गारंटी’ और राहुल गांधी की ‘चीनी गारंटी’ के बीच हैं.

अमित शाह ने तेलंगाना में 10 सीटें जीतने का किया दावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 2019 में तेलंगाना की जनता ने हमें 4 सीटें दीं. इस बार हम तेलंगाना में 10 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेंगे. तेलंगाना में यह डबल डिजिट स्कोर पीएम मोदी को 400 सीटों के पार पहुंचा देगा.

झूठ बोलकर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस: शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस झूठ बोलकर चुनाव लड़ना चाहती है. कांग्रेस कहती है कि अगर नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. पीएम मोदी पिछले 10 साल से इस देश का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने आरक्षण खत्म नहीं किया. शाह ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, पार्टी ने मुसलमानों को 4% आरक्षण देकर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण लूट लिया है. अगर आप बीजेपी को जिताएंगे तो हम एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ा देंगे.

शाह ने कांग्रेस बीआरएस और एआईएमआईएम को तुष्टीकरण की तिकड़ी बताया

कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को ‘तुष्टीकरण की तिकड़ी’ बताते हुए शाह ने कहा कि ये दल राम नवमी जुलूस नहीं निकालने देते और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध भी करते हैं. उन्होंने कहा, ये लोग हैदराबाद मुक्ति दिवस (17 सितंबर) नहीं मनाने देते. ये लोग सीएए का विरोध करते हैं. ये लोग तेलंगाना को शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं.

Also Read: क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच कुछ गलतफहमियां हैं? जानें क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें