29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी का दिखा अलग अंदाज, डिलीवरी बॉय के साथ की स्कूटी की सवारी, देखें वीडियो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकवाद के विषय को लेकर उनकी पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए हमले के बाद पलटवार करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या की थी तथा ऐसे में वह आतंकवाद को प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर समझते हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक पार्टियां धुआंधार रैली कर रही हैं. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार कैंपेनर लगातार रैली और रोड शो कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला. बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ राहुल स्कूटर की सवारी करते नजर आये. इस दौरान उन्होंने एक बच्चे से भी बात की.

कर्नाटक चुनाव में धुआंधार रैली कर रहे हैं राहुल गांधी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी लगातार रैली कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

आतंकवादियों ने मेरी दादी और पिता को मारा, आतंकवाद को प्रधानमंत्री से बेहतर समझता हूं: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकवाद के विषय को लेकर उनकी पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए हमले के बाद पलटवार करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या की थी तथा ऐसे में वह आतंकवाद को प्रधानमंत्री मोदी से बेहतर समझते हैं. उन्होंने चुनावी सभा में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को ‘बहाने बनाने’ के बजाय कर्नाटक के युवाओं को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के खिलाफ क्या किया?

Also Read: सोनिया गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला- कहा- कर्नाटक को किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं

पीएम मोदी ने द केरल स्टोरी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर जारी विवाद का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि वह समाज को तहस-नहस करने वाली ‘आतंकी प्रवृत्ति’ के साथ खड़ी नजर आ रही है.

राहुल गांधी ने कहा- पिछले तीन साल में बीजेपी ने चोरी का रिकॉर्ड बनाया

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, पिछले तीन वर्षों में भाजपा ने कर्नाटक में चोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शायद देश की सबसे भ्रष्ट सरकार कर्नाटक की भाजपा सरकार है। ठेकेदारों के संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है. आज तक प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. प्रधानमंत्री कर्नाटक में आते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के बारे में एक शब्द नहीं बोलते…प्रधानमंत्री जी, कर्नाटक के युवाओं को बताइए कि आपने भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया? राहुल गांधी ने सवाल किया, गैस सिलेंडर पहले 400 रुपये का था, अब 1100 रुपये का हो गया है. प्रधानमंत्री जी ने इसके बारे में क्या किया? पेट्रोल पहले 60 रुपये प्रति लीटर था, अब 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है, इसके बारे में क्या किया? महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री ने क्या किया?

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें