35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कर्नाटक: सीएम बसवराज बोम्मई का बड़ा दावा, BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत, कुछ क्षेत्रों में आएंगे आश्चर्यजनक परिणाम

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से जारी है.

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से जारी है और 8 अप्रैल को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इसे अंतिम रूप दिए जाने के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी. वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या चुनावी मैदान में उतरने वाले बीजेपी उम्मीदवारों में चौंकाने वाले नाम भी होंगे तो उन्होंने कहा, निश्चित रूप से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में नए प्रयोगों की योजना है और वे किए जाएंगे.

कर्नाटक में कुछ सीटों पर आएंगे आश्चर्यजनक परिणाम

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कुछ सीटों पर आश्चर्यजनक परिणाम मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, आने वाले दिनों में आप इसे देखेंगे. हमारे कार्यकर्ता और नेता दोनों आश्वस्त हैं. बसवराज बोम्मई ने यह भी कहा कि इसके स्पष्ट संकेत हैं कि भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह सत्ता में फिर लौटेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, आज की राज्य चुनाव समिति की बैठक पिछले कुछ दिनों में हुई जिला स्तरीय कोर समिति की बैठक के बाद की कड़ी है. आज और कल संभावित उम्मीदवारों के नामों की जांच की जाएगी और फिर सूची को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. परसों इसे केंद्र को भेजा जाएगा.

कर्नाटक में 10 मई को होंगे मतदान

संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि आठ अप्रैल को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय किए जाने के बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. कांग्रेस और जद(एस) ने क्रमश: 124 और 93 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा पहले ही कर दी है. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होंगे और मतगणना 13 मई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें