14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटोमेनिया 2024: राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चमके युवा फोटोग्राफर

Photography: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता "फोटोमेनिया" में देशभर के 205 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें तनवीर अली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की.

Photography: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता “फोटोमेनिया” नाम से प्रकृति, वाइल्डलाइफ, लाइफस्टाइल एवं संस्कृति थीम पर आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों, पेशेवर फोटोग्राफरों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक शानदार अवसर था, ताकि वे अपनी कला और रचनात्मकता को एक बड़े मंच पर प्रस्तुत कर सकें. “कला की नजर से दुनिया” के विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी फोटोग्राफी कौशल और दृश्य कला की प्रस्तुति दी. देशभर के विश्वविद्यालयों से 205 की संख्या में प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर एनडीटीवी के सीनियर एक्जक्यूटिव श्री रवि पाठक रहे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसके बाद विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) एन. डी. माथुर ने अपने प्रारंभिक व्याख्यान में कहा कि, “हमारे विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से बल्कि रचनात्मकता के विभिन्न आयामों में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है. फोटोग्राफी एक कला है, जो किसी भी दृश्य को अनोखे दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम युवा कलाकारों को अपने विचार और कला को साझा करने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया को एडल्ट कंटेंट का अड्डा कैसे बना रहे पॉपुलर मोबाइल ऐप्स?

मुख्य अतिथि के तौर पर एनडीटीवी दिल्ली से आए सीनियर एग्जीक्यूटिव श्री रवि पाठक ने कहा कि भारत में प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यावरण और संस्कृति का सभी प्रतिभागियों ने अपने कला का उम्दा प्रदर्शन किया है. वहीं कैनन इंडिया से आए हेमंत चोरे ने कार्यशाला में कैमरे की बारीकी के बारे में बताया. प्रतियोगिता में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के तनवीर अली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी की भाग्यश्री को दूसरा स्थान एवं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के प्रियांशु जैकब को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. साथ ही दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिसमें लकी शर्मा एवं हिमांशु कुमार शामिल हैं.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel