Photography: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता “फोटोमेनिया” नाम से प्रकृति, वाइल्डलाइफ, लाइफस्टाइल एवं संस्कृति थीम पर आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों, पेशेवर फोटोग्राफरों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक शानदार अवसर था, ताकि वे अपनी कला और रचनात्मकता को एक बड़े मंच पर प्रस्तुत कर सकें. “कला की नजर से दुनिया” के विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी फोटोग्राफी कौशल और दृश्य कला की प्रस्तुति दी. देशभर के विश्वविद्यालयों से 205 की संख्या में प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर एनडीटीवी के सीनियर एक्जक्यूटिव श्री रवि पाठक रहे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसके बाद विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) एन. डी. माथुर ने अपने प्रारंभिक व्याख्यान में कहा कि, “हमारे विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से बल्कि रचनात्मकता के विभिन्न आयामों में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है. फोटोग्राफी एक कला है, जो किसी भी दृश्य को अनोखे दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम युवा कलाकारों को अपने विचार और कला को साझा करने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया को एडल्ट कंटेंट का अड्डा कैसे बना रहे पॉपुलर मोबाइल ऐप्स?
मुख्य अतिथि के तौर पर एनडीटीवी दिल्ली से आए सीनियर एग्जीक्यूटिव श्री रवि पाठक ने कहा कि भारत में प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यावरण और संस्कृति का सभी प्रतिभागियों ने अपने कला का उम्दा प्रदर्शन किया है. वहीं कैनन इंडिया से आए हेमंत चोरे ने कार्यशाला में कैमरे की बारीकी के बारे में बताया. प्रतियोगिता में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के तनवीर अली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी की भाग्यश्री को दूसरा स्थान एवं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के प्रियांशु जैकब को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. साथ ही दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिसमें लकी शर्मा एवं हिमांशु कुमार शामिल हैं.

