Viral News: प्राइवेट नौकरी में लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं. अच्छी पोजिशन हासिल करने के लिए और बॉस को खुश करने के लिए हर संभव कुर्बानी दी जाती है. लेकिन इस बार तो गजब ही हो गया. एक महिला ने बॉस की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी. लेकिन बदले में उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. ये पढ़कर जितना आश्चर्य आपको हो रहा होगा, उससे कहीं ज्यादा शॉक में वो किडनी दान करने वाली महिला हैं.
किडनी देने के बाद भी नौकरी से निकाल दिया
दरअसल, न्यूयॉर्क की एक महिला ने अपने बॉस की जिंदगी बचाने के लिए किडनी दान की है. लेकिन इसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. अब उसने कंपनी और बॉस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ये महिला न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड की 47 वर्षीय डेब्बी स्टीवंस हैं.
बॉस की जिंदगी बचाने के लिए डोनेट किया किडनी
स्टीवंस का कहना है कि उन्होंने कभी भी नौकरी या प्रमोशन के लिए यह कदम नहीं उठाया था बल्कि केवल बॉस की जान बचाने के लिए यह फैसला लिया था. इस महिला की किडनी उनके बॉस से मैच नहीं हुई थी तो उन्होंने किसी अजनबी को किडनी दान कर दी, जिसके बाद बॉस को डोनर लिस्ट में ऊपर जगह मिली.
ऑपरेशन के बाद बदला बॉस का व्यवहार
अगस्त 2011 में ऑपरेशन के चार हफ्ते बाद नौकरी पर वापसी की. उनका आरोप है कि इसके बाद उनकी बॉस का बर्ताव पूरी तरह बदल गया. लगातार उन पर चिल्लाना, गलत आरोप लगाना और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया गया. स्टीवंस का कहना है कि उन्हें उनकी पोस्ट से हटाकर 50 मील दूर दूसरे शोरूम में भेज दिया गया. उन पर लगातार मानसिक तनाव बढ़ रहा था.
मिली जिंदगी बचाने की सजा
जब परेशान होकर स्टीवंस ने वकीलों से संपर्क किया और कंपनी को शिकायत भेजी, तो एक हफ्ते के भीतर ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. स्टीवंस ने कहा कि मैंने अपनी बॉस की जिंदगी बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया, लेकिन बदले में मुझे अपमान और नौकरी से निकाल दिया गया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस खबरो को लेकर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये बस एक बॉस बिहेवीयर है. किसी ने कहा बात जब बिजनेस की आती है तो उसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं रह जाता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अब अपनी किडनी वापस मांग लो. आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि ये कहानी सोशल मीडिया पर हाल फिलहाल में चल रही है. लेकिन ये खबर वर्ष 2012 की है. एबीसी न्यूज ने इसे खबर को 2012 में अपनी वेबसाइट पर जगह दी थी.
यह भी पढ़ें- Resume आपके पेट में…नौकरी मांगने का बेहद प्यारा तरीका, डोनट के साथ भेज दी CV

