Vikas Divyakirti Wife Education in Hindi: भारत में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र डॉ विकास दिव्यकीर्ति को जरूर जानते होंगे. विकास दिव्यकीर्ति एक जाने-माने शिक्षक हैं और हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा हैं. हालांकि बहुत कम लोग होंगे जो उनकी पत्नी डॉ तरुणा वर्मा को जानते होंगे. डाॅ तरुणा भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे हैं और वह ‘दृष्टि आईएएस’ की डायरेक्टर हैं. आइए जानते हैं कि डाॅ विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी डाॅ तरुणा वर्मा की शिक्षा (Taruna Verma Education in Hindi) और उनके बारे में विस्तार से.
डाॅ तरुणा वर्मा की शिक्षा (Vikas Divyakirti Wife Education)
रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाॅ विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी परीक्षा पास की थी और अब वह यूपीएससी के छात्रों को पढ़ाते हैं. अगर उनकी पत्नी डाॅ तरुणा वर्मा की शिक्षा (Taruna Verma Education in Hindi) की बात की जाए तो वह भी पीछे नहीं है. डाॅ तरुणा वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके अलावा तरुणा वर्मा ने पीएचडी भी पूरी की है. वहीं विकास दिव्यकीर्ति ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज में दाखिला लिया और हिंदी विषय से ग्रेजुएशन किया. फिर उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषयों में मास्टर डिग्री ली. इसके बाद एमफिल और पीएचडी की पढ़ाई भी पूरी की.
यह भी पढ़ें- Facebook CEO Salary: मार्क जुकरबर्ग सीईओ पद पर हर महीने कितना कमाते हैं, जानकर छोड़ देंगे FB चलाना!
शिक्षा के क्षेत्र में काफी अनुभवी हैं डॉ तरुणा वर्मा (Vikas Divyakirti Wife Education)
डॉ तरुणा वर्मा शिक्षा के क्षेत्र में काफी अनुभवी हैं. वह पहले दृष्टि आईएएस में पढ़ाती थीं और अब संस्थान की डायरेक्टर हैं. साथ ही वह दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन की सीईओ और एमडी के रूप में भी काम कर रही हैं. शिक्षा और मैनेजमेंट दोनों में उनका अच्छा अनुभव है जो संस्थान की सफलता में अहम भूमिका निभाता है. डॉ तरुणा वर्मा और प्रसिद्ध शिक्षक डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने 1998 में शादी की थी.
यह भी पढ़ें- NSG Commando Salary: कैसे बनते हैं NSG कमांडो? सैलरी और सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग!