29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSSSC PET 2025: इन किताबों से करें यूपीएसएसएससी पीईटी की तैयारी, कर सकेंगे अच्छा स्कोर

UPSSSC PET 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सही किताबों का चुनाव बहुत जरूरी है. परीक्षा में सफलता पाने के लिए विषयवार विश्वसनीय और टॉप रेटेड पुस्तकों से पढ़ाई करें. जैसे– ल्यूसेंट सामान्य ज्ञान, आर.एस. अग्रवाल की गणित और लॉजिकल रीजनिंग की किताबें और एम. लक्ष्मीकांत की राजनीति की पुस्तक आपकी तैयारी को मजबूत बनाएंगी.

UPSSSC PET 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न ग्रुप B और C भर्तियों के लिए अनिवार्य है. अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सही किताबों और सही रणनीति के बिना सफलता मुश्किल है. इसलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे UPSSSC PET 2025 की टॉप किताबों के बारे में जो परीक्षा के पूरे सिलेबस को कवर करती हैं और आपकी तैयारी को मजबूत बनाती हैं.

UPSSSC PET 2025 सिलेबस में शामिल प्रमुख विषय

  • सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
  • भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान और लोक प्रशासन
  • सामान्य विज्ञान
  • प्राथमिक गणित
  • तार्किक तर्क
  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य इंग्लिश
  • ग्राफ और तालिका विश्लेषण.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Result 2025 Out Soon: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस दिन, rajresults.nic.in पर करें चेक

UPSSSC PET के लिए बेस्ट बुक्स (UPSSSC PET Books in Hindi)

UPSSSC PET के लिए बेस्ट बुक्स (UPSSSC PET Books in Hindi) इस प्रकार हैं-

विषयकिताबराइटर/ पब्लिशर
सामान्य ज्ञानLucent’s General KnowledgeLucent Publication
करंट अफेयर्सप्रतियोगिता दर्पण (मासिक पत्रिका)PD Group
भारतीय इतिहासNCERT History (कक्षा 6 से 10)NCERT
भारतीय इतिहासArihant Publication
भारतीय संविधानभारतीय राजनीतिM. Laxmikanth
भारतीय अर्थव्यवस्थाएनसीईआरटी अर्थशास्त्र (कक्षा 9-10)NCERT
भूगोलNCERT Geography (कक्षा 6 से 10)NCERT
सामान्य विज्ञानLucent’s सामान्य विज्ञानLucent Publication
अंकगणितQuantitative AptitudeR.S. Aggarwal
तार्किक तर्कLogical Reasoning (Verbal & Non-Verbal)R.S. Aggarwal
सामान्य हिंदीसामान्य हिंदीArihant Publication
सामान्य अंग्रेज़ीObjective General EnglishS.P. Bakshi
ग्राफ व तालिका विश्लेषणGraph & Table WorkbookKiran Publication

यह भी पढ़ें- JEE Main 2025 Paper 2 Answer Key: जेईई मेन पेपर-2 आंसर की जल्द, यहां सबसे पहले करें चेक

UPSSSC PET 2025 के लिए योग्यता क्या है? (UPSSSC PET 2025)

UPSSSC PET एक प्रारंभिक परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश सरकार की कई नौकरियों जैसे लेखपाल, जूनियर असिस्टेंट, फॉरेस्ट गार्ड आदि के लिए अनिवार्य है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको PET पास करना जरूरी होता है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं (हाई स्कूल) पास होना जरूरी है. यह न्यूनतम शैक्षिक योग्यता है. PET परीक्षा का स्कोर एक साल तक वैध रहता है और इसके बाद ही मुख्य परीक्षा या इंटरव्यू में शामिल हुआ जा सकता है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel