UPSC Success Story Donuru Ananya Reddy: सफलता की यात्रा कभी आसान नहीं होती लेकिन कुछ बड़ा करने का सपना लेकर सही दिशा में आगे बढ़ने वालों के लिए ज्यादा मुश्किल भी नहीं होती. यही कर दिखाया है अनन्या रेड्डी ने. वर्ष 2023 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 3 हासिल करने वाली अनन्या की कहानी हर उम्मीदवार के लिए प्रेरणा की किरण है. अनगिनत चुनौतियों और रातों को जागकर वह अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहीं और साबित किया कि सही मानसिकता के साथ आगे बढ़ो तो सपने सच होते हैं. उनकी कहानी दृढ़ता और खुद पर विश्वास की शक्ति का प्रमाण है, इसलिए यहां आपके साथ अनन्या के संघर्षों से पार पाने और अपने सपने को पूरा करने की कहानी आपसे साझा कर रहे हैं जिससे आपको अपनी सफलता का उजाला बिखेरने में मदद मिलेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या रेड्डी हैदराबाद के तेलंगाना की रहने वाली हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में डोनुरु अनन्या रेड्डी ने अखिल भारतीय रैंक 3 (AIR 3) हासिल की. इससे भी अधिक प्रभावशाली तथ्य यह है कि दो साल के समर्पित अध्ययन के बाद, उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण कर ली.
दिल्ली के मिरांडा हाउस से की ग्रेजुएशन की पढ़ाई
अनन्या रेड्डी की एजुकेशन के बारे में समझा जाए तो उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया और अपनी स्नातक की डिग्री के लिए भूगोल का अध्ययन किया, इसके अलावा अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की. अपनी पढ़ाई के आखिरी कुछ सालों के दौरान वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किराए के मकान में रहने लगीं.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
प्रतिदिन 12 से 14 घंटे की पढ़ाई (UPSC Success Story Donuru Ananya Reddy)
अनन्या का ऑप्शनल सब्जेक्ट मानव विज्ञान (Anthropology) था और उन्होंने अन्य विषयों के लिए स्वतंत्र रूप से अध्ययन करते हुए उस क्षेत्र में कोचिंग प्राप्त करना चुना. वह प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थीं और सपने को पूरा करने के लिए रात में जागकर पढ़ाई पर फोकस करना था.
सफलता के लिए जरूरी थी एग्जाम पैटर्न की सही समझ
अनन्या ने इंटरव्यू में बताया कि पहले तो उनके पास कोई यूपीएससी की स्टडी के लिए कोई खास योजना नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आती गई तो वह अपनी पढ़ाई के लिए ज्यादा समय देती रही. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सही स्टडी मटीरियल चुनना और एग्जाम पैटर्न समझना उनकी सफलता के लिए जरूरी था.
तनाव कम करने के लिए पढ़े उपन्यास और देखा क्रिकेट
परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने तनाव से पार पाने के लिए और अपनी पढ़ाई को संतुलित करने के लिए डोनुरु अनन्या रेड्डी ने उपन्यास पढ़ना और क्रिकेट देखना शुरू कर दिया. वह विराट कोहली को उनके अटूट कार्य नैतिकता और दृढ़ता के कारण अपना आदर्श मानती हैं.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को मानती हैं प्रेरणादायी (UPSC Success Story)
अनन्या ने बताया कि भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उनमें एक तरह की प्रेरणा है और कभी हार न मानने वाला रवैया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली का अनुशासन और उनका काम उनकी सबसे बड़ी सीख है और यही वजह है कि वह प्रेरणादायी हैं.
यह भी पढ़ें- जब ठेले से लेकर UPSC तक का सफर बना प्रेरणा की मिसाल, बिहार के लाल की संघर्ष से सफलता तक की कहानी