UPSC Coaching: सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने दो बड़े कोचिंग संस्थानों पर भारी जुर्माना ठोका है. CCPA ने Dikshant IAS और Abhimanu IAS नामक दो मशहूर सिविल सर्विस कोचिंग संस्थानों पर 8-8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये दोनों संस्थान अपने विज्ञापनों में झूठे और भ्रामक दावे कर रहे थे. उन्होंने ऐसे छात्रों के नाम और फोटो इस्तेमाल किए जो कभी उनके रेगुलर स्टूडेंट नहीं रहे.
UPSC Coaching पर किसने की शिकायत
इस पूरे मामले की शुरुआत IPS मिनी शुक्ला की शिकायत से हुई. मिनी शुक्ला, जिन्होंने UPSC 2021 में AIR 96 हासिल की थी, ने बताया कि Dikshant IAS ने उनके नाम और फोटो को अपने विज्ञापन में इस्तेमाल किया. जबकि उन्होंने सिर्फ एक मॉक इंटरव्यू सेशन में हिस्सा लिया था, जो किसी दूसरे अकादमी के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.
क्या है कारण?
CCPA की जांच में यह सामने आया कि Dikshant IAS और Abhimanu IAS दोनों ने “200+ Results in UPSC 2021” जैसे दावे किए थे. लेकिन जब उनसे सबूत मांगे गए तो वे कुछ भी ठोस पेश नहीं कर सके. जांच में साफ हुआ कि उन्होंने टॉपर्स के नाम और तस्वीरें सिर्फ अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल कीं, ताकि नए छात्रों को आकर्षित किया जा सके.
CCPA ने कहा है कि किसी भी संस्थान को छात्रों की अनुमति के बिना उनके नाम या फोटो का उपयोग करने का अधिकार नहीं है. साथ ही, झूठे दावे करना “अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस” की श्रेणी में आता है. इसीलिए दोनों संस्थानों पर 8-8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और आगे ऐसी गलती दोहराने पर और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं डेटाबेस इंजीनियर, Google Microsoft में भी डिमांड

