UP Govt Job: यदि आप उत्तर प्रदेश में नई सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद अच्छी खबर है. यूपी सरकार ने 5,44,000 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. भारती को लेकर के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है. आपको बताएं कि जल्द ही 544000 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से ढेर सारी रिक्त पद पड़े हुए हैं. आइए जानते हैं, कहां और किस विभाग के लिए वैंकेसी निकाली गई है.
UP Govt Job 2023: उत्तर प्रदेश में नई भर्तियां निकलने वाली है
उत्तर प्रदेश में नई सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह जानना जरूरी है कि प्रत्येक परिषद विश्वविद्यालय में दो-दो सफाई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारी संविदा पर भर्ती किए जाएंगे तथा 136000 परिषदीय विद्यालय में, 272000 सफाई कर्मी में और 272000 सुरक्षा कर्मियों की भर्ती की जाएगी यानी कि पूरे प्रदेश में 170000 परिषदीय विद्यालय हैं जिसके तहत 544000 सफाई कर्मियों सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी नीचे डिटेल में दी गई है. इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.
UP Govt Job: यूपी सफाई कर्मी और सुरक्षाकर्मी की भर्ती
उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारियों की कुल 5,44,000 पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें 2,72,000 सफाई कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा और 2,72,000 सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक विद्यालय में दो सफाई कर्मी और दो सिक्योरिटी गार्ड की बहाली की जानी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से योगी आदित्यनाथ के पास बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे लेकर प्रस्ताव दिया है. कायाकल्प अभियान के माध्यम से स्कूलों को सुंदर बनाने के साथ-साथ वहां साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाएगा साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से रखा जाएगा.
यूपी सफाई कर्मियों एवं सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए आयु सीमा
यूपी सफाईकर्मी तथा सिक्योरिटी गार्ड भर्ती को लेकर न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए, तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.
यूपी सफाई कर्मी एवं सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए अगर कोई अभ्यर्थी 8वीं और 10वीं पास है तो वह सभी अभ्यर्थी सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड की भर्तियों के लिए फॉर्म आवेदन कर सकते हैं. जल्द ही इसकी अधिकारिक सूचना जारी की जाएगी.