Bihar STET 2024: अगर आप बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (बिहार एसटीईटी) 2023 पास करने से चूक गए हैं तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. बिहार एसटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन दिसंबर में ही जारी होने वाला है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड की ओर से बिहार एसटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन 15 दिसंबर तक जारी किया जा सकता है.
शिक्षक बनने के लिए योग्यता
बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSTET) बिहार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए योग्यता परीक्षा है. पहली बार बिहार एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें दो पेपर होते हैं. जो लोग प्राइमरी और अपर स्कूलों में पहला पेपर पास करते हैं और जो सीनियर सेकेंडरी स्कूलों यानी 9वीं और 10वीं कक्षाओं में दूसरा पेपर पास करते हैं, वे सरकारी शिक्षक बनने के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं.
बिहार एसटीईटी 2024 साल में दो बार आयोजित किया जाएगा
रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार एसटीईटी 2024 साल में दो बार आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि बिहार में 13 साल में सिर्फ तीन बार STET का आयोजन हुआ है. पहली बार इसका आयोजन 2011 में किया गया था. इसके बाद 2019 में पेपर लीक के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई और 2020 में आयोजित की गई. तीसरी बार एसटीईटी का आयोजन 2023 में किया गया. बिहार शिक्षा विभाग का निर्देश के बाद अब एसटीईटी साल में दो बार आयोजित की जाएगी.
बिहार एसटीईटी आयु सीमा
बिहार एसटीईटी 2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो यह श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग है. सामान्य उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष, बीसी/ईबीसी के लिए 40 वर्ष.
एसटीईटी 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए डी.एल.एड या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. वहीं कक्षा 9वीं और 10वीं का शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड होना जरूरी है.