UNESCO Internship : यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (यूनेस्को), छात्रों एवं हाल में स्नातक की योग्यता प्राप्त करनेवाले युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान कर रहा है. यूनेस्को ने अपने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, स्किल डेवलपमेंट, वर्क लाइफ बैलेंस और अपनी एकेडमिक जानकारी को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा.
आपके लिए है यह प्रोग्राम
- ग्रेजुएशन पूरा करने के साथ वर्तमान में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (मास्टर डिग्री, पीएचडी या समकक्ष) में एनरोलमेंट करानेवाले युवा इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इंटर्नशिप शुरू होने से 12 महीने पहले मास्टर डिग्री या पीएचडी के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त करनेवाले भी आवेदन के पात्र हैं.
- वे उम्मीदवार, जिन्होंने अपनी फुलटाइम ग्रेजुएशन डिग्री पूरी कर ली है, लेकिन किसी स्नातकोत्तर कार्यक्रम में नामांकित नहीं हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
आयु सीमा
इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Internshala GSIF 2025 : इंटर्नशाला कर रहा ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर का आयोजन, आप 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
अन्य स्किल्स
लैंग्वेज स्किल्स : आवेदक की अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा में लिखित व मौखिक दोनों रूपों में उत्कृष्ट पकड़ होनी चाहिए. दूसरी भाषा (अंग्रेजी या फ्रेंच) का कार्यात्मक ज्ञान एक अतिरिक्त योग्यता है, जो हेडक्वार्टरों में सेक्रेटेरियल व सहायक पदों की इंटर्नशिप के लिए आवश्यक हो सकती है.
कंप्यूटर स्किल्स : आवेदक को कंप्यूटर सिस्टम और ऑफिस से संबंधित सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
टीम प्लेयर : टीम में अच्छी तरह से काम करने और एक अंतरराष्ट्रीय कार्य वातावरण में खुद को आसानी से ढालने में सक्षम होना चाहिए.
कम्युनिकेशन स्किल्स : आवेदक के पास मजबूत इंटरपर्सनल और कम्युनिकेशन स्किल्स होने चाहिए.
इंटर्नशिप की अवधि
यूनेस्को की ओर से आयोजित इस इंटर्नशिप की अवधि न्यूनतम एक माह और अधिकतम छह माह है. इंटर्न, इंटर्नशिप के दौरान प्रति माह 2.5 दिनों की छुट्टी ले सकता है.
यहां मिलेगा इंटर्नशिप करने का अवसर
चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित विभागों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त होगा – गवर्निंग बॉडीज सेक्रेटेरिएट, ऑफिस ऑफ डायरेक्टर जनरल, कम्युनिकेशन एंड इनफार्मेशन सेक्टर, सभी सेक्टर/ब्यूरो, एजुकेशन सेक्टर, संस्कृति सेक्टर, ब्यूरो ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंटरगवर्नमेंटल ओशनोग्राफिक कमीशन, ऑफिसर ऑफ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स एंड लीगल अफेयर्स, कम्युनिकेशन एंड पब्लिक इंगेजमेंट, नेचुरल साइंस सेक्टर, डिवीजन ऑफ इंटरनल ओवरसाइट सर्विसेज, प्रायोरिटी अफ्रीका एंड एक्सटर्नल रिलेशंस, डिजिटल बिजनेस सॉल्यूशंस.
सेक्रेटेरियल/ असिस्टेंट या टेक्निकल/ प्रोफेशनल असाइनमेंट के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों का किसी सेक्रेटेरियल विद्यालय या किसी स्पेशलाइज्ड टेक्निकल/ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन में एनरोलमेंट होना चाहिए और उन्हें अपनी पढ़ाई के अंतिम वर्ष में होना चाहिए या हाल ही में (पिछले 12 महीनों के भीतर) अपने विद्यालय या संस्थान से स्नातक किया होना चाहिए.
जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में
आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए केवल अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा का ही उपयोग कर सकते हैं. यदि उनके दस्तावेज अंग्रेजी या फ्रेंच में नहीं हैं, तो कृपया उनकी एक अनौपचारिक अंग्रेजी या फ्रेंच में अनुवादित प्रति प्रस्तुत करें.
अंतिम तिथि : यूनेस्को के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://careers.unesco.org/content/Internship-Programme/?locale=en_GB
यूनेस्को के बारे में
यूनेस्को एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका उद्देश्य शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और संचार के क्षेत्रों में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना है. यूनेस्को शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण और विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देता है. यह विश्व धरोहर स्थल की सूची बनाता है और विकासशील देशों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए काम करता है. इसके अलावा, यूनेस्को संचार और सूचना के माध्यम से दुनिया भर में स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करने का प्रयास करता है.