15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teachers Day 2025 Special: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से पीएम मोदी की बातचीत, कहा- आपकी मेहनत राष्ट्र निर्माण की नींव है

Teachers Day Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से बातचीत करते हुए उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने जीएसटी सुधारों पर भी चर्चा की और बताया कि कैसे नए बदलावों से आम जनता को राहत मिलेगी. नवरात्रि से पहले कई वस्तुएं सस्ती होंगी.

Teachers Day 2025 Special: शिक्षक दिवस से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के विजेताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा. साथ ही उन्होंने जीएसटी सुधार पर खुलकर बात की और बताया कि इन बदलावों से आम जनता को कैसे फायदा होगा.

शिक्षकों की भूमिका को सराहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार पाना किसी शिक्षक के लिए केवल एक सम्मान ही नहीं, बल्कि नई जिम्मेदारियों का संकेत भी है. उन्होंने कहा कि अब समाज और देश की नजर इन विजेताओं पर और अधिक रहेगी. उनकी कार्यक्षेत्र की कमांड बढ़ेगी और प्रभाव क्षेत्र विस्तृत होगा.

पीएम मोदी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक केवल वर्तमान को नहीं गढ़ता बल्कि भविष्य की पीढ़ी को भी दिशा देता है. उनका योगदान राष्ट्र सेवा की उस श्रेणी में आता है, जो किसी भी प्रकार से अन्य सेवा से कम नहीं है.

सभी शिक्षकों को दिया सम्मान

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लाखों-करोड़ों शिक्षक पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहे हैं. हालांकि, सभी को पुरस्कार पाने का अवसर नहीं मिलता. फिर भी उनके योगदान को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. इन्हीं शिक्षकों की वजह से देश निरंतर प्रगति कर रहा है.

जीएसटी सुधार पर बोले पीएम

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हाल ही में केंद्र और राज्यों की सहमति से लिए गए जीएसटी सुधार पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब जीएसटी और भी सरल बना दिया गया है. नवरात्रि से पहले ही कई जरूरी वस्तुएं और सेवाएं सस्ती हो जाएंगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 में लागू हुआ जीएसटी भारत के सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक था. लेकिन 21वीं सदी के बदलते भारत में इसमें और सुधार की आवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि अब दर्जनों चीजों पर टैक्स घटा दिया गया है, जिससे करोड़ों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Teachers Day Slogan: शिक्षक दिवस पर Try करें ये Slogan, टीचर हो जाएंगे खुश

यह भी पढ़ें: Speech on Teachers Day 2025: 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दें? ऐसे की शुरुआत तो तालियों से होगा स्वागत

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel