21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: IIT ग्रेजुएट ने ठुकराई 35 लाख की नौकरी, पहले प्रयास में UPSC क्लियर कर बन गए IPS

Success Story: नागपुर के अर्चित चंदक ने 35 लाख की नौकरी ठुकराकर UPSC का सफर चुना और पहले ही प्रयास में IPS बने. SHO से लेकर SP तक का उनका सफर ईमानदारी और सेवा की मिसाल है. फिटनेस और खेलों में भी उनका जुनून सबको प्रेरित करता है.

Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा हर साल लाखों युवाओं की जिंदगी बदलती है. इन्हीं में से एक हैं अर्चित चंदक, जिन्होंने साल 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 184 हासिल कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में जगह बनाई.

शिक्षा और शुरुआती जीवन

महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे अर्चित बचपन से ही मेधावी छात्र रहे. साल 2012 में उन्होंने JEE परीक्षा में नागपुर टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा साबित की और आगे चलकर आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

कॉरपोरेट ऑफर ठुकराया

आईआईटी के दौरान ही एक जापानी कंपनी ने उन्हें 35 लाख रुपये सालाना पैकेज का ऑफर दिया. यह किसी भी छात्र का सपना हो सकता था, लेकिन अर्चित ने बड़ा फैसला लिया. उन्होंने कॉरपोरेट नौकरी को छोड़कर देश सेवा का रास्ता चुना.

UPSC में सफलता और IPS का सफर

इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद अर्चित ने पूरी लगन से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. नतीजा यह हुआ कि उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC क्लियर कर IPS बनने का सपना साकार किया.

SHO से SP तक

अर्चित की पहली पोस्टिंग भुसावल के बाजारपेठ थाने में SHO के रूप में हुई. यहां अपनी ईमानदारी और मेहनत से उन्होंने जनता का विश्वास जीता. इसके बाद वे नागपुर में DCP बने और मई 2025 में अकोला जिले के एसपी का पदभार संभाला.

फिटनेस और पर्सनल लाइफ

अर्चित न सिर्फ एक काबिल अधिकारी हैं बल्कि फिटनेस के भी दीवाने हैं. उन्होंने 42 किमी मुंबई मैराथन पूरी की और शतरंज में FIDE रेटिंग 1820 हासिल की. निजी जीवन में उन्होंने अपनी UPSC बैचमेट IAS सौम्या शर्मा से शादी की है.

अर्चित चंदक की कहानी इस बात का प्रमाण है कि सपने देखने और उन्हें सच करने का साहस रखने वाले ही इतिहास रचते हैं.

यह भी पढ़ें: Social Media Ban: सोशल मीडिया की आजादी यहां है सिर्फ एक सपना! इन देशों में एक गलत पोस्ट के लिए मिल जाती है खौफनाक सजा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel