16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल लुक देखकर रह जाएंगे दंग, ये अफसर किसी एक्ट्रेस से कम नहीं!

Priyanka Goel UPSC Journey: Priyanka Goel UPSC Journey: प्रियंका गोयल दिल्ली की रहने वाली हैं. कई बार असफलता हाथ लगने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और सफलता हासिल कर ली. प्रियंका गोयल की गिनती उन चुनिंदा अधिकारियों में होती है, जिन्हें ब्रेन विद ब्यूटी कहते हैं. आइए, जानते हैं उनकी कहानी.

Priyanka Goel UPSC Journey: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे टफ परीक्षा में से एक है. हर साल लाखों अभ्यर्थी प्रयास करते हैं, लेकिन केवल वही आगे बढ़ पाते हैं जिनमें जुनून, निरंतर मेहनत और धैर्य का दम हो. कुछ ऐसी ही कहानी प्रियंका गोयल की है, जिन्होंने कई प्रयास के बाद UPSC परीक्षा क्रैक कर ली. आइए जानते हैं उनकी कहानी. 

Priyanka Goel UPSC Journey: खूबसूरती ऐसी कि मॉडल भी फेल 

प्रियंका गोयल ब्रेन विद ब्यूटी की परफेक्ट उदाहरण हैं. बड़े-बड़े मॉडल को टक्कर देती हैं. वे खूबसूरत तो हैं ही. इसी के साथ उन्होंने कभी हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास से UPSC CSE 2022 सफलता हासिल कर ली. 

Priyanka Goel UPSC Journey: दिल्ली की रहने वाली हैं प्रियंका गोयल 

प्रियंका गोयल मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. वे बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी अच्छी थीं. उन्होंने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के केशव महाविद्यालय (KMV) से बीकॉम की पढ़ाई की. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने ये फैसला कर लिया कि सिविल सेवा में जाना है और उन्होंने UPSC CSE परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. 

Priyanka Goel UPSC Journey: बार-बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी

प्रियंका ने अपना पहला प्रयास वर्ष 2017 में दिया था. पहले प्रयास में वे प्रीलिम्स भी क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अपने दूसरे प्रयास में वे सिर्फ 0.7 नंबर से चूक गई थीं. इसके बाद के प्रयास में उनका प्रीलिम्स भी नहीं क्लियर हुआ. बार-बार असफल होने के बाद प्रियंका गोयल ने अपनी स्ट्रैटजी (UPSC Exam Strategy) में बदलाव किया और टाइम मैनेजमेंट (UPSC Time Management) पर ध्यान दिया. आखिरकार, अपने छठे प्रयास में प्रियंका गोयल ने सफलता हासिल कर ली. उन्होंने ऑल इंडिया 369वीं रैंक हासिल किया. 

यह भी पढ़ें- IAS परी का फिटनेस अवतार, 45 किलो वजन घटाकर रचा इतिहास, जोश भर देगी UPSC जर्नी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel