Microsoft Girl Success Story: कुछ छात्र होते हैं जो करियर को लेकर बहुत कंफ्यूज रहते हैं. वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हमेशा से पता होता है कि उन्हें जिंदगी में क्या करना है. कुछ ऐसा ही हाल अंकिता गुप्ता का उनके छात्र जीवन में रहा. हमेशा से उनका फोकस अपनी पढ़ाई पर था. अंकिता इन दिनों Microsoft में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हैं. मेहनती स्वभाव और निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्होंने हमेशा खुद को अलग साबित किया. माइक्रोसॉफ्ट के अलावा उनके पिटारे में कई सारी उपलब्धियां हैं.
Microsoft Girl Success Story: अंतिम वर्ष से शुरू कर दी तैयारी
अंकिता गुप्ता (Ankita Gupta) ने वर्ष 2019 में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) से बीटेक की डिग्री हासिल की. अंतिम वर्ष से अंकिता ने आगे की प्लानिंग शुरू कर दी थी. अंकिता गुप्ता ने प्रभात खबर से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने बीटेक के अंतिम वर्ष से PSUs की तैयारी शुरू कर दी थी. साथ ही उन्होंने गेट परीक्षा की भी तैयारी की.
GATE Success Story: गेट में पाई सफलता
अंकिता ने वर्ष 2019 में GATE परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. उन्होंने 205वीं रैंक हासिल किया था. गेट परीक्षा स्कोर के दम पर अंकिता ने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने MTech की पढ़ाई की.
Microsoft Girl Success Story: इसरो और माइक्रोसॉफ्ट में साथ-साथ हुआ सेलेक्शन
अंकिता बताती हैं कि उन्होंने बीटेक में अंतिम वर्ष में ही इसरो में शामिल होने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन उस साल इसरो की परीक्षा नहीं हुई. ऐसें में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करें. लेकिन गेट परीक्षा में पास होने के बाद उन्होंने MTech कोर्स में दाखिला ले लिया. इसके बाद MTech के पहले साल ही अंकिता को पता चला कि ISRO परीक्षा करा रही है. ऐसे में उन्होंने तैयारी शुरू कर दी. अंकिता कहती हैं, “मेरे पास इसरो और माइक्रोसॉफ्ट दोनों का ऑफर था. कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट होने के नाते मुझे Microsoft का करियर ज्यादा सही लगा.”
ISRO की तैयारी कैसे की?
गेट की तैयारी में भी बेसिक लगभग वही सब पढ़ना होना होता है, जो इसरो के लिए. ऐसे में मुझे तैयारी में ज्यादा परेशानी नहीं आई. गेट परीक्षा पास करने वालों का फंडामेंटल क्लियर होता है. ऐसे में इसरो की भी तैयारी हो जाती है. लेकिन इसरो के इंटरव्यू के लिए अलग से तैयारी करनी पड़ती है. मुझे याद है इसरो का इंटरव्यू लगभग 40-45 मिनट तक चला था और इस दौरान आपकी IQ टेस्ट की जाती है.
यह भी पढ़ें- टैलेंट के साथ खूबसूरती भी, किसी मॉडल से कम नहीं दिखती हैं ये IAS, डीयू से की है पढ़ाई

