Success Story in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना किसी उपलब्धि से कम नहीं होता.
झारखंड के धनबाद की रहने वाली श्रेठा श्री ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 444वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. धनबाद की रहने वाली श्रेठा श्री की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल से हुई. इसी दौरान उन्हें राजनीति विज्ञान में रुचि जगी, जो आगे चलकर उनका विषय भी बना.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
श्रेठा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से उच्च शिक्षा प्राप्त की. उनकी यह शैक्षणिक यात्रा उनके संकल्प और मेहनत की गवाही देती है.
तैयारी में एनसीईआरटी और अखबारों पर रहा फोकस
श्रेठा बताती हैं कि उन्होंने UPSC की तैयारी में NCERT की किताबों और अखबारों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी. उन्होंने नियमित रूप से करंट अफेयर्स और बेसिक अवधारणाओं को मजबूत किया. UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में श्रेठा ने 444वीं रैंक हासिल की. इंटरव्यू में उन्हें 190 अंक मिले, जो उनके आत्मविश्वास और अच्छी तैयारी का प्रमाण हैं. यह इंटरव्यू लगभग 25 से 30 मिनट तक चला.
Success Story: इंटरव्यू के अनुभव
दिल्ली स्थित UPSC मुख्यालय में इंटरव्यू के दिन श्रेठा समय से 30 मिनट पहले पहुंच गई थीं. प्रारंभिक औपचारिकताओं के दौरान हल्की-फुल्की बातचीत से माहौल सहज बना.
मीडिया रेपोर्ट्स और मॉक इंटरव्यू के अनुसार उनसे एक रोचक सवाल पूछा गया कि उन्होंने जो साड़ी पहनी है, वह किस प्रकार की है. श्रेठा ने सहजता से उत्तर दिया कि यह सिल्क की साड़ी है, जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. उनका यह उत्तर उनकी सहजता और आत्मविश्वास को दर्शाता है.
हर युवा के लिए एक सीख
श्रेठा श्री की सफलता उन सभी युवाओं के लिए मिसाल है, जो ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं. उनका सफर यह साबित करता है कि सही दिशा में की गई तैयारी और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
पढ़ें: RRB NTPC Exam Date 2025 OUT: खत्म हुआ लाखों छात्रों का इंतजार, इस दिन होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा