21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Notice: अब SSC पेपर शेयर किया तो सीधा जेल, सोशल मीडिया पर लगी बड़ी रोक, 1 करोड़ तक देना पड़ेगा जुर्माना

SSC Notice: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र शेयरिंग और एनालिसिस पर रोक लगा दी है. अब ऐसे मामलों में दोषियों को जेल और जुर्माना भुगतना पड़ेगा. PEA Act 2024 के तहत यह गतिविधि पूरी तरह प्रतिबंधित है.

SSC Notice: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने हाल ही में जारी नोटिस में साफ कर दिया है कि परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों से जुड़ी किसी भी तरह की सामग्री अब सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं की जा सकती.

क्या कहा गया नोटिस में?

SSC ने बताया कि उसके संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ लोग और कोचिंग संस्थान परीक्षा के दौरान या उसके तुरंत बाद प्रश्नपत्रों की चर्चा और एनालिसिस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. आयोग ने स्पष्ट किया कि यह गतिविधि पब्लिक एग्जामिनेशन (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 (PEA Act 2024) के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित है.

क्या होगी सजा?

  • इस कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ा दंड झेलना पड़ेगा.
  • किसी भी व्यक्ति को दोषी पाए जाने पर 3 से 5 साल की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
  • संस्थानों पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना, ब्लैकलिस्टिंग और भविष्य की परीक्षाओं से बाहर करने की कार्रवाई की जाएगी.
  • अगर मामला संगठित अपराध का पाया गया तो 5 से 10 साल की जेल और कम से कम 1 करोड़ रुपये का जुर्माना तय है.

क्यों उठाया गया यह कदम?

हाल ही में परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और एनालिसिस तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहे थे. इससे परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल खड़े हो रहे थे. कई उम्मीदवारों ने शिकायत की कि इस तरह के ट्रेंड से मेहनती छात्रों का नुकसान हो रहा है. इसी वजह से आयोग ने अब कठोर रुख अपनाया है.

उम्मीदवारों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • परीक्षा खत्म होने के बाद भी प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
  • कोचिंग क्लास, यूट्यूब चैनल या किसी भी ऑनलाइन माध्यम पर पेपर एनालिसिस से दूर रहें.
  • आयोग ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
    SSC का यह कदम परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Social Media Ban: सोशल मीडिया की आजादी यहां है सिर्फ एक सपना! इन देशों में एक गलत पोस्ट के लिए मिल जाती है खौफनाक सजा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel