UPSC Prelims Result 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. इस परीक्षा के लिए रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट – upsc.gov.in पर जारी होगा. रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी हो सकती है.
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 22 फरवरी 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को हुआ था. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UPSC Prelims Result 2025 ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर UPSC CSE Civil Service Prelims Result 2025 Link पर जाना होगा.
- अगले पेज पर Check Result पर क्लिक करें.
- रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.
- पीडीएफ में सेलेक्ट कैंडिडेट्स के रोल नंबर होंगे.
UPSC Prelims Expected Cut Off: कितना हो सकता है कट ऑफ मार्क्स?
श्रेणी (Category) | अनुमानित कटऑफ (अंक में) |
---|---|
सामान्य (General) | 80 – 85 |
ओबीसी (OBC) | 78 – 83 |
ईडब्ल्यूएस (EWS) | 79 – 84 |
अनुसूचित जाति (SC) | 70 – 75 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 70 – 75 |
यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए जारी रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी हो सकती है. कई टॉप कोचिंग संस्थान की तरफ से यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए संभावित कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है. इसमें Physics Wallah की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ मार्क्स 80 से 85 तक हो सकता है.
UPSC Prelims Cut off 2024: कैसा था पिछले साल का कट ऑफ?
श्रेणी (Category) | कटऑफ अंक (Cut Off Marks) |
---|---|
सामान्य (General) | 87.98 |
ईडब्ल्यूएस (EWS) | 85.92 |
ओबीसी (OBC) | 87.38 |
अनुसूचित जाति (SC) | 74.23 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 74.23 |
PwBD श्रेणी 1 | 69.42 |
PwBD श्रेणी 2 | 63.30 |
PwBD श्रेणी 3 | 40.56 |
PwBD श्रेणी 5 | 40.56 |
ये भी पढ़ें: सरकारी बैंक परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, इस दिन होगा क्लर्क और PO Exam