UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT: UPSC ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा जून 2025 में आयोजित की गई थी, इसके बाद सितंबर में इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट हुए.
IES 2025: टॉप रैंकर्स और चयन (UPSC IES-ISS Final Results 2025)
इस वर्ष IES में कुल 12 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया. मोहित अग्रवाल नदबईवाला ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि उर्जा रहेजा और गौतम मिश्रा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. चयनित अन्य उम्मीदवारों में प्रशांत कुमार, सौरभ यादव, शिवांगी यादव और अभिषेक नेहरा शामिल हैं.
IES 2025 टॉप 5 रैंकर्स (UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT)
- मोहित अग्रवाल नदबईवाला
- उर्जा रहेजा
- गौतम मिश्रा
- प्रशांत कुमार
- सौरभ यादव.
ISS 2025: मेरिट लिस्ट और चयन (UPSC IES-ISS Final Results 2025)
भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) में 35 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन हुआ. कशिश कासाना ने टॉप किया, उसके बाद आकाश कुमार शर्मा और शुभेंदु घोष क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. ISS चयन सूची में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रज्ञा पाठक, आलोक सिंह और आयुषी पटवा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, हर साल 30000 स्काॅलरशिप पाने के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, देखें Details
ISS 2025 टॉप 5 रैंकर्स (UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT)
- कशिश कासाना
- आकाश कुमार शर्मा
- शुभेंदु घोष
- प्रज्ञा पाठक
- आलोक सिंह.
UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT: कैंडिडेट्स यहां भी चेक करें
UPSC IES-ISS परीक्षा 2025 का परिणाम उम्मीदवारों के लिए नए अवसर खोलता है. चयनित उम्मीदवार अब सरकारी सेवाओं में अपना करियर शुरू करेंगे और देश की आर्थिक और सांख्यिकी नीतियों में योगदान देंगे. UPSC की वेबसाइट पर पूरी सूची और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर उपलब्ध हैं.

