22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC IES और ISS का रिजल्ट जारी, मोहित और कशिश कसाना ने किया टॉप, देखें Topper List

UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT: UPSC ने IES और ISS परीक्षा 2025 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. IES में मोहित अग्रवाल नदबईवाला और ISS में कशिश कासाना ने टॉप किया. कुल 12 IES और 35 ISS पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन हुआ. उम्मीदवार अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की पूरी जानकारी देख सकते हैं.

UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT: UPSC ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा जून 2025 में आयोजित की गई थी, इसके बाद सितंबर में इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट हुए.

IES 2025: टॉप रैंकर्स और चयन (UPSC IES-ISS Final Results 2025)

इस वर्ष IES में कुल 12 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया. मोहित अग्रवाल नदबईवाला ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि उर्जा रहेजा और गौतम मिश्रा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. चयनित अन्य उम्मीदवारों में प्रशांत कुमार, सौरभ यादव, शिवांगी यादव और अभिषेक नेहरा शामिल हैं.

IES 2025 टॉप 5 रैंकर्स (UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT)

  • मोहित अग्रवाल नदबईवाला
  • उर्जा रहेजा
  • गौतम मिश्रा
  • प्रशांत कुमार
  • सौरभ यादव.

ISS 2025: मेरिट लिस्ट और चयन (UPSC IES-ISS Final Results 2025)

भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) में 35 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन हुआ. कशिश कासाना ने टॉप किया, उसके बाद आकाश कुमार शर्मा और शुभेंदु घोष क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. ISS चयन सूची में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रज्ञा पाठक, आलोक सिंह और आयुषी पटवा शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, हर साल 30000 स्काॅलरशिप पाने के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, देखें Details

ISS 2025 टॉप 5 रैंकर्स (UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT)

  • कशिश कासाना
  • आकाश कुमार शर्मा
  • शुभेंदु घोष
  • प्रज्ञा पाठक
  • आलोक सिंह.

UPSC IES-ISS Final Results 2025 OUT: कैंडिडेट्स यहां भी चेक करें

UPSC IES-ISS परीक्षा 2025 का परिणाम उम्मीदवारों के लिए नए अवसर खोलता है. चयनित उम्मीदवार अब सरकारी सेवाओं में अपना करियर शुरू करेंगे और देश की आर्थिक और सांख्यिकी नीतियों में योगदान देंगे. UPSC की वेबसाइट पर पूरी सूची और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर उपलब्ध हैं.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel