UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है. अब परीक्षार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी घोषणा अप्रैल के अंत तक होने की संभावना है. बोर्ड द्वारा मिली लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया आज 9 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी. परिणाम तैयार होने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा. वहीं, हाल ही में जारी एक नोटिस से यह संकेत मिला है कि छात्रों को अब रिजल्ट के लिए ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/eb0Tl2SnuI
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 8, 2025
कब आएगा UP Board का रिजल्ट ?
पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए, यूपी बोर्ड के द्वारा अप्रैल के अंत तक रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 15 अप्रैल से पहले भी परिणाम जारी हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बोर्ड द्वारा ही की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित किए गए थे. यदि इस बार भी इसी शेड्यूल का पालन किया गया तो छात्र 20 अप्रैल 2025 के आसपास अपने रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं.
कैसे चेक करें UP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर पहुंचने के बाद, जिस कक्षा का परिणाम (कक्षा 10वीं या 12वीं) देखना हो, उस लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद, अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
- जैसे ही आप रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- यहां से आप न सिर्फ अपना परिणाम देख सकते हैं, बल्कि उसकी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.