UP Board Result 2025 in Hindi: इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे सभी छात्रों का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है. इस परीक्षा में करीब 51 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें 25.56 लाख हाईस्कूल और 25.77 लाख इंटरमीडिएट के छात्र शामिल थे. परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.
UP Board Result 2025: मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 1.5 लाख परीक्षकों ने 3 करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया. यह प्रक्रिया 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक चली. हाईस्कूल की 1.63 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.
कड़ी निगरानी में हुआ मूल्यांकन
मूल्यांकन केंद्रों पर पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई. प्रति परीक्षक 50 उत्तर पुस्तिकाओं की सीमा. अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध और मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध.
रिजल्ट कब जारी होगा?
पिछले साल 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किए गए थे, इसलिए इस साल भी अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है.
How to Check UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें
छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना परीक्षा रिजल्ट देख सकते हैं:
1. सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं ‘UP Board Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें
2. दूसरे चरण में अपना रोल नंबर डालें
3. तीसरे चरण में सबमिट करने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
यह भी पढ़ें: फार्मेसी में है रुचि? कम फीस में बी फार्मा करना है तो भोपाल के ये सरकारी कॉलेज हैं बेस्ट