26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UGC NET Result 2025 Update: लाखों छात्र को है यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार, जारी हो चुकी है आंसर की

UGC NET Result 2025 Update: एनटीए ने यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. वहीं अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. आइए, जानते हैं कि किस डेट पर परीक्षा हुई थी और रिजल्ट कब तक आएगा-

UGC NET Result 2025 Update: पीएचडी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए यूजीसी नेट 2025 देने वाले छात्रों को अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. हाल ही में एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की जारी की है. परीक्षार्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन डिटेल्स की मदद से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. 

UGC NET Answer Key Objection: आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये UGC NET की प्रोविजनल आंसर की है. इस पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 8 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक का समय है. आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज की जा सकती है. 

यूजीसी नेट आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in

UGC NET Answer Key Objection Fees: 200 रुपये है ऑब्जेक्शन फीस 

यदि आपको किसी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने है तो उसके लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सभी उम्मीदवार को 200 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा. ध्यान रहे कि आवेदन शुल्क की राशि रिफंडेबल नहीं है और पेमेंट ऑनलाइन या कार्ड मोड में होगा. 

UGC NET Result 2025 Update: कब तक आएंगे रिजल्ट 

एनटीए की ओर से यूजीसी नेट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जाएगा. किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा. अभी सिर्फ प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है. इसके बाद छात्रों द्वारा भेजी गई आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. फाइनल आंसर जारी होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि जुलाई महीने के अंत तक या अगस्त महीने के शुरुआती सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर दिया जाए. 

UGC NET Exam Date: इन डेट्स पर हुई थी परीक्षा 

यूजीसी नेट एग्जाम (UGC NET Exam Date) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को किया गया था. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी. 

यह भी पढ़ें- JNU Admission Process 2025: डीयू से अलग है जेएनयू का एडमिशन प्रोसेस, देखें कटऑफ

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel