SSC Stenographer Result 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कितने उम्मीदवार हुए चयनित?
परीक्षा में ग्रेड ‘C’ के लिए 6,728 और ग्रेड ‘D’ के लिए 18,646 उम्मीदवार शामिल हुए थे. आयोग ने बताया कि ग्रेड C के लिए 215 और ग्रेड D के लिए 1908 उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए अस्थायी रूप से चयनित किया गया है.
इन चयनित उम्मीदवारों को अब संबंधित विभागों द्वारा आयोजित डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) प्रक्रिया में शामिल होना होगा. DV के बाद ही अंतिम नियुक्ति होगी. इसके अलावा, 15,372 ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिन्होंने अपनी पसंद ऑनलाइन दर्ज की थी, उन्हें भी आगे की प्रक्रिया में शामिल किया गया है.
रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Result” टैब पर क्लिक करें,
- “Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची होगी.
- अपना रोल नंबर CTRL+F दबाकर खोजें.
- भविष्य के लिए रिजल्ट की पीडीएफ सेव कर लें.
आपत्ति दर्ज कराने का मौका
अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट में कोई गड़बड़ी लगती है, तो वे परिणाम जारी होने के एक महीने के भीतर SSC को इसकी जानकारी दे सकते हैं. एक महीने के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!
यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट