SSC CPO Paper 2 Result 2025 OUT: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC CPO Paper 2 Result 2025 जारी कर दिया है. यह परिणाम दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024-25 के तहत जारी किया गया है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपने रोल नंबर के जरिए मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए शॉर्टलिस्टिंग की जांच कर सकते हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है. इस लिस्ट में केवल वे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्होंने पेपर 2 में न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक हासिल किए हैं.
SSC CPO Paper 2 Result 2025 OUT: कितने उम्मीदवार हुए चयनित?
SSC ने जानकारी दी है कि कुल 22,269 उम्मीदवार मेडिकल एग्जाम के लिए चयनित हुए हैं, जिनमें 1,889 महिला और 20,380 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा, 76 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोक दिया गया है और उनका मेडिकल एग्जाम अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Grade C and D exam 2025: एसएससी की एक और परीक्षा रद, Bihar के इस सेंटर पर आई समस्या
SSC CPO Paper 2 Result 2025 OUT: कैसे डाउनलोड करें?
- SSC CPO Paper 2 Result 2025 OUT चेक करने के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- ‘Result’ सेक्शन में CPO Paper 2 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- PDF फाइल डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर से खोजें.
- चयनित होने पर मेडिकल एग्जाम की आगे की प्रक्रिया देखें.
यह भी पढ़ें- SSC CGL 2025 Postponed: एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित, अब सितंबर में होगा एग्जाम, जानें SSC ने क्या कहा?
SSC CPO Paper 2 Result 2025 OUT: महत्वपूर्ण जानकारी
SSC द्वारा जारी यह लिस्ट केवल अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की है. मेडिकल एग्जामिनेशन पास करने के बाद ही फाइनल चयन होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए SSC की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें.
SSC CPO Paper 2 Result 2025 OUT-डायरेक्ट लिंक
SSC CPO Paper 2 Result 2025 OUT-डायरेक्ट लिंक

