16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSSB 4th Grade Answer Key 2025: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की आंसर की जल्द, प्रश्न पत्र जारी, यहां देखें डिटेल

RSSB 4th Grade Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 के सभी शिफ्टों के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड जल्द ही आंसर की भी जारी करेगा, जिससे परीक्षार्थी अपने संभावित अंक जांच सकेंगे और आपत्ति दर्ज करने का मौका भी मिलेगा.

RSSB 4th Grade Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 के सभी शिफ्टों के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक राज्यभर के विभिन्न जिलों में आयोजित हुई थी. इस भर्ती में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. अब परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और जल्द ही आंसर की भी उपलब्ध होगी. यहां आप RSSB 4th Grade Answer Key 2025 के बारे में डिटेल देखें.

RSSB 4th Grade Answer Key 2025: परीक्षा का आयोजन

परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी – पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक हुई. प्रत्येक शिफ्ट में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे गए थे और समय सीमा 2 घंटे थी. गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित है.

RSSB 4th Grade Question Paper 2025: डाउनलोड कैसे करें

बोर्ड ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा समाप्त होते ही सभी शिफ्टों के प्रश्न पत्र जारी कर दिए. उम्मीदवार इन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के ‘Candidate Corner’ सेक्शन से पीडीएफ फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इससे अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं.

RSSB 4th Grade Answer Key 2025: कब होगी जारी?

बोर्ड जल्द ही सभी शिफ्टों की आंसर की भी वेबसाइट पर जारी करेगा. इसके लिए अलग-अलग शिफ्ट के अनुसार पीडीएफ लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवार आंसर की देखकर अपने अनुमानित अंक (provisional score) निकाल सकेंगे. साथ ही, यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है तो उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा कर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्तियों की जांच के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित करेगा.

RSSB 4th Grade Vacancy 2025: पोस्ट की डिटेल

इस भर्ती के तहत कुल 53,749 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इनमें से 48,199 पद सामान्य क्षेत्र (Non-Scheduled Areas) और 5,550 पद अनुसूचित क्षेत्र (Scheduled Areas) के लिए निर्धारित हैं. यह भर्ती राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के ग्रुप D पदों पर की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- NMMS Scholarship 2025-26: मेधावी छात्रों के लिए स्काॅलरशिप यहां, आवेदन शुरू, देखें पूरी जानकारी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel