10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RPVT Result 2025 Cutoff: राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट का रिजल्ट और कैटेगरी वाइज कटऑफ जारी, ऐसे करें Check

RPVT Result 2025 Cutoff: राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (RPVT) 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस परीक्षा के जरिए राज्य के वेटरनरी कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. यहां जानें रिजल्ट चेक करने और कटऑफ की पूरी प्रक्रिया.

RPVT Result 2025 Cutoff: पशु विज्ञान और वेटरनरी क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (RAJUVAS), बीकानेर ने RPVT-2025 (Rajasthan Pre-Veterinary Test) का रिजल्ट 25 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट rajuvas.org पर जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSc & AH) कोर्स में एडमिशन मिलता है. यहां आप RPVT Result 2025 Cutoff और एडमिशन संबंधित डिटेल देखें.

RPVT-2025 कटऑफ (RPVT Result 2025 Cutoff)

यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर दी है. यहां देखें न्यूनतम अंक और पर्सेंटाइल:

  • जनरल और EWS – 50वां पर्सेंटाइल, 183 अंक
  • OBC/SC/ST/MBC/STA – 40वां पर्सेंटाइल, 147 अंक
  • PWD UR/EWS – 45वां पर्सेंटाइल, 165 अंक
  • PWD OBC/SC/ST/MBC/STA – 40वां पर्सेंटाइल, 147 अंक

यह भी पढ़ें- Best BTech Branch in 2025: कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच सबसे ज्यादा डिमांड में है? Google-Meta में मिलती है High Salary

RPVT रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें? (RPVT Result 2025 Cutoff)

  • सबसे पहले rajuvas.org पर जाएं.
  • होमपेज पर “RPVT-2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
  • रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
  • पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

RPVT Result 2025 Cutoff: काउंसलिंग और एडमिशन

रिजल्ट घोषित होने के बाद अब सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग शुरू होगी. छात्रों की सीट अलॉटमेंट मेरिट रैंक के आधार पर की जाएगी. काउंसलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी. BVSc & AH कोर्स में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है. पूरा काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही RAJUVAS द्वारा जारी किया जाएगा. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं और एडमिशन संबंधित पूरी जानकारी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- IIT में कौन सी Branch से Government Jobs के भी मौके मिलते हैं? Admission से पहले देखें यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel