RPVT Result 2025 Cutoff: पशु विज्ञान और वेटरनरी क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (RAJUVAS), बीकानेर ने RPVT-2025 (Rajasthan Pre-Veterinary Test) का रिजल्ट 25 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट rajuvas.org पर जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSc & AH) कोर्स में एडमिशन मिलता है. यहां आप RPVT Result 2025 Cutoff और एडमिशन संबंधित डिटेल देखें.
RPVT-2025 कटऑफ (RPVT Result 2025 Cutoff)
यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर दी है. यहां देखें न्यूनतम अंक और पर्सेंटाइल:
- जनरल और EWS – 50वां पर्सेंटाइल, 183 अंक
- OBC/SC/ST/MBC/STA – 40वां पर्सेंटाइल, 147 अंक
- PWD UR/EWS – 45वां पर्सेंटाइल, 165 अंक
- PWD OBC/SC/ST/MBC/STA – 40वां पर्सेंटाइल, 147 अंक
यह भी पढ़ें- Best BTech Branch in 2025: कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच सबसे ज्यादा डिमांड में है? Google-Meta में मिलती है High Salary
RPVT रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें? (RPVT Result 2025 Cutoff)
- सबसे पहले rajuvas.org पर जाएं.
- होमपेज पर “RPVT-2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
- पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
RPVT Result 2025 Cutoff: काउंसलिंग और एडमिशन
रिजल्ट घोषित होने के बाद अब सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग शुरू होगी. छात्रों की सीट अलॉटमेंट मेरिट रैंक के आधार पर की जाएगी. काउंसलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी. BVSc & AH कोर्स में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है. पूरा काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही RAJUVAS द्वारा जारी किया जाएगा. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं और एडमिशन संबंधित पूरी जानकारी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- IIT में कौन सी Branch से Government Jobs के भी मौके मिलते हैं? Admission से पहले देखें यहां

