RPF Constable Result 2025 in Hindi: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए यह जल्द ही जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवार अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
RPF Constable Result 2025: ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए जाएंगे.
How to Check RPF Constable Result 2025 in Hindi: कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘RPF कांस्टेबल रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
- आपका रिजल्ट और मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.
- अगले चरण में पीईटी और दस्तावेज सत्यापन
अगले चरण में पीईटी और दस्तावेज सत्यापन
रिजल्ट जारी होने के बाद योग्य उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी में दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल है. इसके बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
पढ़ें: Sarkari Naukri: पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 12 हजार पदों पर होगी सीधी भर्ती
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
इस भर्ती के जरिए रेलवे सुरक्षा बल में हजारों कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी. लिखित परीक्षा पहले ही हो चुकी है. अब पीईटी और दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. वहां पर परिणाम और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही, सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें ताकि आखिरी समय में कोई दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें: Success Story: कौन हैं ‘लेडी सिंघम’ DSP श्रेष्ठा ठाकुर, जिनसे कांपते हैं अपराधी, पति ने लगाए गंभीर आरोप