Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 in Hindi:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर एनिमल अटेंडेंट भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम प्रकाशित करेगा. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार, यदि सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी हो जाती हैं, तो परिणाम आज, 3 अप्रैल 2025 को घोषित किया जा सकता है.
Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: परीक्षा और उत्तर कुंजी से संबंधित जानकारी
यह परीक्षा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी 24 जनवरी 2025 को जारी की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले 6433 पद थे, लेकिन हाल ही में 499 अतिरिक्त पद जोड़े गए हैं.
परीक्षा में उम्मीदवारों की भागीदारी
राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती परीक्षा 6 चरणों में आयोजित की गई थी. इसमें 17,63,897 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन परीक्षा में केवल 10,52,566 उम्मीदवार ही शामिल हुए. यानी 7,11,331 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. इस परीक्षा में कुल उपस्थिति दर 59.67% रही.
राजस्थान पशु परिचर मेरिट लिस्ट 2025
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस लिस्ट में उन अभ्यर्थियों के नाम होंगे जो आगे की चयन प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे.
राजस्थान पशु परिचर कटऑफ 2025
रिजल्ट के साथ ही कटऑफ अंक भी प्रकाशित किए जाएंगे. ये अंक अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय किए जाएंगे. प्रत्येक श्रेणी (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी) के लिए अलग-अलग कटऑफ सूची जारी की जाएगी.
चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे.
How to Download Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 PDF? डाउनलोड कैसे करें
1. सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. दूसरे चरण में होमपेज पर ‘रिजल्ट’ या ‘कैंडिडेट कॉर्नर’ सेक्शन में जाएं.
3. तीसरे चरण में ‘राजस्थान पशु परीक्षा परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
4. चौथे चरण में आपका रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
5. अंत में रोल नंबर या नाम की मदद से अपना रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
6. आप एसएसओ पोर्टल के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
पढ़ें: उप और ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर सुनहरा मौका, वेतन 1 लाख से ज्यादा! मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें: UPSC Exam: यूपीएससी की तैयारी! पहले समझ लें रैंकिंग का सिस्टम, तभी मिलेगा IAS-IPS