JNV Result 2025 OUT: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) की तरफ से क्लास 6 और 9वीं में एडमिशन के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
JNV Result 2025 ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर JNVT NVS Class 6 and 9 Result 2025 के लिंक पर जाना होगा.
- अब मांगी गई डिटेल्स से रिजल्ट चेक करें.
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
NVS Admission Result 2025 Direct Link
NVS Admission Process: कैसे होता है एडमिशन?
जेएनवीएसटी के अनुसार, 75 प्रतिशत सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से चुने गए छात्रों द्वारा भरी जाएंगी. शेष 25 प्रतिशत सीटें जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों से मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी और मौजूदा आरक्षण मानदंडों के अनुसार होंगी.
जेएनवीएसटी जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत संचालित आवासीय विद्यालय हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों की शैक्षणिक क्षमता का आकलन किया जाता है.
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पास करने के बाद छात्रों के डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई किए जाएंगे. इसमें आधार कार्ड से लेकर पिछले साल की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र आदि शामिल होंगे. जो छात्र किसी जिले में कक्षा पांच में पढ़ रहे थे, उन्हें उसी जिले में जेएनवी में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अनुमति थी.