23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Result 2025: क्या 14 जून को जारी होगा नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

NEET UG Result 2025: नीट यूजी 2025 परीक्षा का परिणाम जल्द ही neet.nta.nic.in पर जारी होने की संभावना है. कोर्ट केस के कारण हुई देरी अब खत्म हो चुकी है. NTA 14 जून तक नतीजे घोषित कर सकता है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर चेक कर सकेंगे.

NEET UG Result 2025: नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई यह परीक्षा 4 मई को देशभर के हजारों केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी. अब उम्मीदवारों की निगाहें neet.nta.nic.in वेबसाइट पर टिकी हुई हैं, जहां परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे.

14 जून तक आ सकता है रिजल्ट

NTA की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिस के अनुसार, नीट यूजी 2025 का रिजल्ट संभावित रूप से 14 जून तक जारी किया जा सकता है. हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि परिणाम निर्धारित तिथि से पहले जारी हो सकते हैं. वर्ष 2024 में भी NEET का रिजल्ट निर्धारित तिथि से 10 दिन पहले जारी कर दिया गया था.

ऐसे चेक करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘NEET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य विवरण भरने होंगे.
  • सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • उसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें.

कोर्ट केस के कारण देरी

इस बार रिजल्ट में थोड़ी देरी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक मामले के चलते हुई है. कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा के दौरान बिजली कटौती की शिकायत की थी, जिसके चलते कोर्ट ने स्टे ऑर्डर जारी किया था. हालांकि, अब कोर्ट ने वह स्टे हटा लिया है और NTA को जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: Success Story: पिता को खोया, हौसला नहीं… चौकीदारी करते-करते CAT टॉपर बना बेटा

Also Read: Success Story: बिहार की IAS बेटी बनी एमपी की बहु, फॉरेस्ट ऑफिसर से शादी, जानें दोनों का UPSC रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel