NEET PG Scorecard 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 29 अगस्त 2025 को NEET PG 2025 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 3 अगस्त को यह परीक्षा दी थी तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह स्कोरकार्ड उम्मीदवारों के अंक और उनकी परीक्षा परफॉर्मेंस से जुड़ी पूरी जानकारी देगा, जो आगे काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया में बेहद जरूरी होगा. यहां आप NEET PG Scorecard 2025 और काउंसलिंग प्रोसेस के बारे में डिटेल देख सकते हैं.
NEET PG Scorecard 2025: कब और कहां जारी होगा?
NBEMS के नोटिफिकेशन के अनुसार, स्कोरकार्ड natboard.edu.in पर उपलब्ध हो गया है. कैंडिडेट्स अपने लॉगिन डिटेल्स (User ID और Password) डालकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक भी दिया जा सकता है और इससे कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड आसानी से चेक कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट राउंड 2 रजिस्ट्रेशन यहां से करें, Medical एडमिशन का ये है प्रोसेस
NEET PG Scorecard 2025: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका
कैंडिडेट्स यहां बताए जा रहे आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना NEET PG 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर NEET PG Scorecard 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी User ID और Password डालकर लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें और प्रिंटआउट निकाल लें.
NEET PG Scorecard 2025: काउंसलिंग और आगे की प्रक्रिया
NEET PG 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार करना होगा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल और अन्य जरूरी जानकारी जारी करेगी. स्कोरकार्ड एडमिशन प्रक्रिया के लिए अनिवार्य डाॅक्यूमेंट है और इसे सुरक्षित रखना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- JNVST Class 6 Admission 2026: एनवीएस आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका, 30 अगस्त तक करेक्शन विंडो Open

