36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Board 10th 12th Result 2024 जारी, 10वीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स का नाम

MP Board 10th, 12th Result 2024 Out: एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. आप एमपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अंक चेक कर सकते हैं.

MP Board 10th, 12th Result 2024 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) के नतीजे 24 अप्रैल को शाम 4:00 बजे घोषित किया. एमपी बोर्ड 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 495 अंकों के साथ टॉप किया है. ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल, मंडला की अनुष्का अग्रवाल को 495/500 अंक मिले, वहीं 12वीं की परीक्षा में जयंत यादव ने 487 अंकों के साथ टॉप किया है, सहारा पब्लिक एचएस स्कूल के जयंत यादव ने कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 487 अंकों के साथ टॉप किया है. इस एक्जाम सेशन में, कक्षा 10 की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी को समाप्त हुई, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हुई. इस बीच, एमपी बोर्ड (राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी), इंदौर) भी 23 अप्रैल को कक्षा 5 और 8 का परिणाम घोषित किया गया. इस बार, कुल 23,71,075 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 12,33,688 कक्षा 5 से हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 75.21 प्रतिशत है, जबकि कक्षा 8 में 73.19 प्रतिशत अंक आए. कक्षा 8 में कुल 11,37,387 छात्र उपस्थित हुए.

MP Board Result 2024 How To Check: रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

इंटरनेट के माध्यम से परिणाम ऑनलाइन जांचना सबसे आम तरीका है. माता-पिता और उनके बच्चे जो ऑनलाइन परिणाम देखने जा रहे हैं, वे अंक जांचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप एक – अपना फ़ोन या कंप्यूटर चालू करें
स्टेप दो – Google Chrome/इंटरनेट ब्राउज़र पर जाएं
स्टेप तीन – वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in, या mpbse.mponline.gov.in टाइप करें.
स्टेप चार – एक बार जब आप इन वेबसाइटों को खोलेंगे, तो आप 10वीं और 12वीं के परिणाम लिंक देख सकते हैं
स्टेप पांच – लिंक पर क्लिक करें और अपने एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड के अनुसार अपना 9 अंकों का रोल नंबर या वैध पंजीकरण दर्ज करें
स्टेप छह – विषयवार अंक और समग्र अंक स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 9 लाख उम्मीदवारों के लिए प्रकाशित किया जाएगा, जिन्होंने गणित, विज्ञान, एसएसटी, हिंदी सामान्य, हिंदी विशेष, अंग्रेजी सामान्य और अंग्रेजी विशेष की परीक्षा में भाग लिया था. उम्मीदवार 10वीं की मार्कशीट में प्रत्येक विषय के लिए अपने अंक देख सकेंगे.

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024

एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुल 6 लाख अभ्यर्थियों के लिए घोषित किया जाएगा. मार्कशीट में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, एनसीसी और पर्यावरण अध्ययन के अंक उपलब्ध होंगे.

एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा तिथि 2024 क्या है ?

सप्लिमेंट्री परीक्षा जून या जुलाई में आयोजित होने की उम्मीद है. पिछले साल, परिणाम 25 मई को घोषित किया गया था और परिणाम घोषित होने के लगभग 20 से 25 तारीख के बीच पूरक परीक्षा 17 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित की गई थी.

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के 5 टॉपर

1-जयंत यादव-सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल, शाजापुर- 487 अंक
2-कुलदीप मेवाड़- सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल, शाजापुर-486 अंक
3-निशा भारती-नरसिंह पब्लिक हाईस्कूल खेरी नाका, नरसिंहपुर-484 अंक
4- चेतना कछवाहा-जगन्नाथ बहु. उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय, मंडला-483 अंक
5-दिव्या भीलवार-शा. उ. मा. उत्कृष्ठ विद्यालय, ग्वालियर-482 अंक

MP Board Result 2024 Live: कैसा रहा 10वीं का रिजल्ट

छात्र पंजीकृत: 991168

परीक्षा लिखे: 972322

परिणाम रद्द: 586

परिणाम रोका गया: 237

परिणाम घोषित: 971499

पास: 497029

उत्तीर्ण प्रतिशत: नियमित के लिए 58.10 प्रतिशत, निजी उम्मीदवारों के लिए 13.26 प्रतिशत.

MP Board Result 2024 Live: कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल 64.49 फीसदी रेगुलर और 22.46 फीसदी प्राइवेट छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है.

MP Board Result 2024 Live: 10वीं के रिजल्ट में 5.19% की गिरावट

इस साल एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% है, जो पिछले साल की तुलना में 5.19% कम है. मेरिट में कुल 82 विद्यार्थी हैं, जिनमें 37 लड़के और 45 लड़कियां हैं. मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

MP Board Result 2024 Live:12वीं कक्षा के पासिंग पर्सेंट में हुआ सुधार

इस साल 12वीं क्लास का पास प्रतिशत पिछले साल के 55.28 फीसदी से बढ़कर 64.48 फीसदी हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें