IIT JAM 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. ताजा अपडेट के अनुसार, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitd.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में कोई गलती या असहमति हो, तो वह अपनी आपत्ति निर्धारित प्रक्रिया के तहत 14 फरवरी तक उठा सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आपत्तियां दर्ज करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा और बिना शुल्क के कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
कब आएगा IIT JAM 2025 का रिजल्ट ?
आंसर की जारी करने के साथ ही आईआईटी दिल्ली ने इसे चुनौती देने के लिए विंडो भी खोल दी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. आईआईटी दिल्ली उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद JAM 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा. परिणाम 19 मार्च (संभावित तिथि) को घोषित किए जाने की संभावना है.
#JAM2025@iitdelhi @iiscbangalore @iitbombay @IITGuwahati @IITKanpur @iitkharagpur @iitmadras @iitroorkee @IBITF_IITBhilai @IITBhubaneswar @iitgn @IITHyderabad @IITIndore @IITJammu @iitjodhpur @iitmandi @iitpalakkad @IITPAT @iitrpr @iit_tirupati @IITBHU_Varanasi @iitdharwad pic.twitter.com/aVJFAgL3Bh
— JAM 2025 (@JAM2025Official) February 14, 2025
कैसे डाउनलोड करें IIT JAM 2025 का आंसर की ?
- JOAPS की आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitd.ac.in पर जाएं.
- पोर्टल पर अपना पासवर्ड और नामांकन आईडी दर्ज करें.
- अंकगणितीय व्यंजक का मूल्यांकन करें और उसका उत्तर दें.
- “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- प्रश्न संख्या और आपत्ति के साथ इसके पीछे का तर्क अपडेट करें.
- यदि आपकी आपत्ति से संबंधित कोई दस्तावेज हो, तो उसे अपलोड करें.
- आपत्ति दर्ज करने के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.
Also Read: बिहार के एक ऐसे गणितज्ञ की कहानी, जिनके लिए बदले गए विश्वविद्यालय के नियम, NASA भी था जिनका मुरीद
Also Read: Sarkari Naukri: 1 लाख 20 हजार रुपए कमाने का सुनहरा मौका, तुरंत कर लें आवेदन