19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSIR UGC NET 2025: इस बार केमिकल साइंस और फिजिकल साइंस विषय की कटऑफ में गिरावट, यहां देखें

CSIR UGC NET 2025: CSIR NET जून 2025 परीक्षा का कट-ऑफ जारी कर दिया गया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो जून की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कटऑफ चेक कर सकते हैं. इस बार कुछ विषय की कटऑफ में गिरावट दर्ज की गई है.

CSIR UGC NET 2025: CSIR NET जून 2025 परीक्षा का कट-ऑफ जारी कर दिया गया है. जहां एक तरफ मैथ्स और अर्थ साइंस की कट-ऑफ बढ़ी, वहीं केमिकल साइंस और फिजिकल साइंस के कटऑफ में गिरावट दर्ज की गई है. इस राष्ट्रीय परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए होता है.

CSIR UGC NET Exam Date: कब हुई थी परीक्षा? 

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2025 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए करीब 1,95,241 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से करीब 1,47,732 परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 86,777 पुरुष परीक्षार्थी थे और 60,950 महिला परीक्षार्थी.  

CSIR UGC NET Cut Off: कितना कटऑफ जरूरी है? 

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अनारक्षित (UR), ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी (OBC) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 33% तय किए गए हैं. वहीं एससी (SC), एसटी (ST) और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 25% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा. ये कटऑफ प्रतिशत फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए मान्य होंगे. 

CSIR UGC NET Result: कितने हुए सफल?

इस बार CSIR यूजीसी नेट परीक्षा में कुल 984 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने कैटेगरी 1 में क्वालीफाई किया है. इन्हें जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप दोनों के लिए योग्य माना गया है. इसके अलावा 9 उम्मीदवार सिर्फ JRF के लिए पास हुए हैं. 25 उम्मीदवारों ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES)-फंडेड JRF NET क्वालीफाई किया, जिससे उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की भी पात्रता मिल गई.

JRF Cut Off: जेआरएफ के लिए देखें कटऑफ

SubjectUR (%)EWS (%)OBC (%)SC (%)ST (%)PwD (%)
Chemical Science59.0051.2551.2539.2534.2525.00
Earth Science55.8848.8149.1342.9240.1325.58
Life Science*99.0396.3496.6392.1889.6174.53
Mathematical Science50.2543.5043.6334.3829.3825.38
Physical Science54.1943.1944.0633.3129.3825.25

CSIR UGC NET Cut Off: मैथ्स कटऑफ स्कोर बढ़ा तो केमिकल साइंस का घटा 

मैथमैटिकल साइंसेज (Mathematical Sciences) और अर्थसाइंसेज (Earth Sciences) में कट-ऑफ स्कोर में बढ़ोतरी हुई है. वहीं केमिकल साइंसेज (Chemical Sciences) और फिजिकल साइंसेज (Physical Sciences) की कटऑफ में गिरवाट दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ें- RBSE Supplementary Result 2025 OUT: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel