CLAT UG 2025 Revised Result OUT in Hindi:कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के अंडरग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रम के लिए संशोधित रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने यह रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जारी किया है.
पहले जारी उत्तर कुंजी में गड़बड़ी पाई गई थी, जिसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार करते हुए नया रिजल्ट जारी किया गया है. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नया स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. कई छात्रों के अंक पहले की तुलना में बढ़े हैं.
CLAT UG 2025 Revised Result OUT: छात्रों के मार्क्स में हुआ बदलाव
संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर कई उम्मीदवारों के स्कोर में बदलाव हुआ है. कुछ छात्रों के अंक पहले से बेहतर हो गए हैं, जिससे उनकी मेरिट रैंक पर भी असर पड़ सकता है. ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना नया स्कोरकार्ड जरूर चेक करें और इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
CLAT 2025 Results: जल्द शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
CLAT UG 2025 का संशोधित परिणाम जारी होने के बाद अब जल्द ही काउंसलिंग और दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसलिए छात्र अपना स्कोरकार्ड समय पर डाउनलोड कर लें, ताकि आगे किसी तरह की परेशानी न हो.
PG का रिजल्ट बाद में होगा जारी
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम का ही परिणाम जारी किया गया है. पोस्टग्रेजुएट (PG) परीक्षा का परिणाम कुछ समय बाद घोषित किया जाएगा.
रिजल्ट से जुड़ी जानकारी को लेकर कंसोर्टियम की ओर से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. छात्र चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं:
How to download revised CLAT 2025 UG scorecard in Hindi: ऐसे करें नया स्कोरकार्ड डाउनलोड
संशोधित रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर ‘CLAT 2025 UG Revised Result’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें. सबमिट करते ही स्क्रीन पर नया स्कोरकार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना जरूरी है.
पढ़ें: Success Story: मजदूर की बेटी ने रचा इतिहास, तमिलनाडु बोर्ड में टॉप कर बढ़ाया बिहार का मान